रांची: रातू थाना क्षेत्र के गायत्री नगर में मंगलवार की देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दुसरे पर जमकर पत्थरबाजी की. मारपीट में 9 लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तो एक पक्ष की ओर से पुलिस पर भी पथराव कर दिया गया. जिसमें रातू थाना प्रभारी गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में गायत्री नगर में चोरी की वारदात बढ़ गई थी. मंगलवार की रात भी चार युवक चोरी के इरादे से मोहल्ले में पहुंचे थे. जिन्हें मोहल्ले वालों ने चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया. उनके साथ जमकर मारपीट की गई. चारों युवकों की पिटाई के बाद उसके पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. जिसके बाद एक पक्ष ने मोहल्ले में खड़े कई ऑटो को तोड़ दिया, उसमें आग लगाने का भी प्रयास किया. घरों में भी तोड़फोड़ की कोशिश की गई. देखते ही देखते गायत्री नगर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी मारपीट की गई. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल लेकर रांची के ग्रामीण एसपी, कोतवाली डीएसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया. फिलहाल रातू में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव अभी भी कायम है. रांची के ग्रामीण एसपी आशुतोष, 6 डीएसपी, 7 थानेदार और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर डटे हैं.