रांची: झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण का तेजी से फैलाव अब नक्सल अभियान में भी बाधक बन रहा है. झारखंड पुलिस मुख्यालय में कोराना संक्रमण फैलने की वजह से नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को लेकर होने वाली रणनीतिक बैठक स्थगित कर दी गई है.
बुधवार को होने वाली थी बैठक
बुधवार को डीजीपी एमवी राव की अध्यक्षता में सभी जिलों के एसपी और वरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक होनी थी, लेकिन मंगलवार को डीजी कंट्रोल से बैठक स्थगित करने का संदेश सभी जिलों के एसपी को भेज दिया गया है. 22 जुलाई को राज्यभर में माओवादी गतिविधियों की समीक्षा होनी थी, इसके साथ ही अन्य उग्रवादी समूहों की सक्रियता, मार्च से लेकर अबतक के माओवादी विरोधी अभियान की समीक्षा भी होनी थी. अब अगली तारीख तक के लिए बैठक को रद कर दिया गया है.
इसे भी पढे़ं:- रांचीः 15 लाख के इनामी नक्सली कमांडर के गांव पहुंची पुलिस, परिवार वालों से मुलाकात कर कहा- बेटे से करवाए सरेंडर
हर थानेदार के किए गए अनुसंधान की भी होनी थी समीक्षा
जनवरी से लेकर जून 2020 तक सभी थाना प्रभारियों के किए गए अनुसंधान कार्यों की भी समीक्षा होनी थी. थानेदारों ने कितने केस सुलझाए, कितने केस लंबित हैं, साथ ही थानेदारों के कामकाज के रिपोर्ट कार्ड के साथ सभी जिलों के एसपी को बैठक में आना था. वहीं राज्य पुलिस मुख्यालय के स्तर पर शुरू हुए अभियान सम्मान, पुलिसकर्मियों के विभागीय कार्रवाई के लंबित मामलों, लॉकडाउन के नियमों के पालन को लेकर हो रहे कामकाज की समीक्षा भी मुख्यालय के स्तर पर होनी थी, जो स्थगित कर दी गई.