ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक के पिता की पहल पर रांची में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा होगी स्थापित, वित्त मंत्री ने किया शिलान्यास

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 9:40 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 10:01 PM IST

बीजेपी विधायक के पिता की पहल पर रांची में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा की स्थापित हो रही है. शनिवार को राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने एचईसी परिसर में जगरनाथपुर थाना के सामने शिलान्यास स्थल पर भूमिपूजन किया.

रांची में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा
रांची में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा

रांची: भाजपा के निशाने पर भले ही नेहरू-गांधी परिवार रहा हो पर झारखंड में भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही के पिता हेमंत प्रताप देहाती की पहल पर रांची में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित होगी.

ये भी पढ़ें- Martyr Nirmal Mahto Birth Anniversary: सीएम हेमंत सोरेन और गुरुजी शिबु सोरेन ने दी श्रद्धांजलि


बीजेपी विधायक के पिता की पहल पर राजीव गांधी की प्रतिमा

शनिवार को राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने एचईसी परिसर में जगरनाथपुर थाना के सामने शिलान्यास स्थल पर भूमिपूजन किया. शिलान्यास सह भूमि पूजन के बाद वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि अगले 02 से 03 महीने के अंदर रांची में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित हो जाएगी. उन्होंने कहा कि देश को कांग्रेस ने बनाया था. नव रत्न कंपनियों की स्थापना की थी. लेकिन आज सबकुछ बेचा जा रहा है.

देखें पूरी खबर
भाजपा विधायक के पिता ने क्या कहा

राजीव गांधी वरिष्ठ नागरिक पार्क और प्रतिमा स्थल के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही के पिता हेमंत प्रताप देहाती ने कहा कि भले ही उनका बेटा भाजपा का विधायक है और विधानसभा में वह वर्तमान हेमंत सरकार के खिलाफ मुखर भी रहते हैं. लेकिन उनसे मेरा सैद्धान्तिक मतभेद है. उन्होंने कहा कि वर्तमान दौड़ में केंद्र की सरकार की ओर से संविधान बदलने की कोशिश हो रही है, जिसका वह विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि एचईसी (HEC) नेहरू गांधी परिवार की देन है. ऐसे में जिस एचईसी से हजारों परिवार का जीवन चल रहा है. ऐसे में उनकी इच्छा थी कि राजीव गांधी की प्रतिमा लगाई जाए. ऐसे में उन्होंने वित्त मंत्री से इसकी मांग की और उन्होंने इसके लिए सहमति दे दी है.

झारखंड में होती रही है प्रतिमा की राजनीति

झारखंड में प्रतिमा की राजनीति होती रही है. ऐसे में एचईसी परिसर में भाजपा के मुखर विधायक भानु प्रताप शाही के पिता की पहल पर लग रही राजीव गांधी की प्रतिमा से शायद अब प्रतिमा की राजनीति कुछ कम हो.

रांची: भाजपा के निशाने पर भले ही नेहरू-गांधी परिवार रहा हो पर झारखंड में भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही के पिता हेमंत प्रताप देहाती की पहल पर रांची में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित होगी.

ये भी पढ़ें- Martyr Nirmal Mahto Birth Anniversary: सीएम हेमंत सोरेन और गुरुजी शिबु सोरेन ने दी श्रद्धांजलि


बीजेपी विधायक के पिता की पहल पर राजीव गांधी की प्रतिमा

शनिवार को राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने एचईसी परिसर में जगरनाथपुर थाना के सामने शिलान्यास स्थल पर भूमिपूजन किया. शिलान्यास सह भूमि पूजन के बाद वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि अगले 02 से 03 महीने के अंदर रांची में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित हो जाएगी. उन्होंने कहा कि देश को कांग्रेस ने बनाया था. नव रत्न कंपनियों की स्थापना की थी. लेकिन आज सबकुछ बेचा जा रहा है.

देखें पूरी खबर
भाजपा विधायक के पिता ने क्या कहा

राजीव गांधी वरिष्ठ नागरिक पार्क और प्रतिमा स्थल के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही के पिता हेमंत प्रताप देहाती ने कहा कि भले ही उनका बेटा भाजपा का विधायक है और विधानसभा में वह वर्तमान हेमंत सरकार के खिलाफ मुखर भी रहते हैं. लेकिन उनसे मेरा सैद्धान्तिक मतभेद है. उन्होंने कहा कि वर्तमान दौड़ में केंद्र की सरकार की ओर से संविधान बदलने की कोशिश हो रही है, जिसका वह विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि एचईसी (HEC) नेहरू गांधी परिवार की देन है. ऐसे में जिस एचईसी से हजारों परिवार का जीवन चल रहा है. ऐसे में उनकी इच्छा थी कि राजीव गांधी की प्रतिमा लगाई जाए. ऐसे में उन्होंने वित्त मंत्री से इसकी मांग की और उन्होंने इसके लिए सहमति दे दी है.

झारखंड में होती रही है प्रतिमा की राजनीति

झारखंड में प्रतिमा की राजनीति होती रही है. ऐसे में एचईसी परिसर में भाजपा के मुखर विधायक भानु प्रताप शाही के पिता की पहल पर लग रही राजीव गांधी की प्रतिमा से शायद अब प्रतिमा की राजनीति कुछ कम हो.

Last Updated : Dec 25, 2021, 10:01 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.