ETV Bharat / state

रांची में 15 नवंबर से राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ, किया गया विशेष कैंप का आयोजन - रांची में गरीबों को मिलेगा सस्ता अनाज

झारखंड में खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामला विभाग की ओर से 15 नवंबर 2020 से राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ किया जाएगा. इसे लेकर रांची के सभी प्रखंडों में कैंप का आयोजन किया गया. सभी प्रखंडों में लगभग 6000 लोगों ने योजना के तहत अपना आवेदन दिया है. रांची जिले में कुल 1 लाख 32 हजार 514 लोगों को शामिल किया जाएगा.

state-food-security-scheme-launched-from-november-15-in-ranchi
विशेष कैंप का आयोजन
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 10:34 PM IST

रांची: खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामला विभाग की ओर से 15 नवंबर 2020 से राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ किया जाएगा. इसे लेकर गुरुवार को रांची जिला के सभी प्रखंडों और शहरी क्षेत्र के 4 अंचलों में विशेष कैंप का आयोजन किया गया.



लोगों में दिखा उत्साह
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर जिले के कई प्रखंडों में आयोजित किए गए विशेष कैंप के दौरान लोगों में उत्साह देखने को मिला. सभी प्रखंडों में लगभग 6000 लोगों ने योजना के तहत अपना आवेदन दिया. इस योजना के तहत गरीबों को मासिक सब्सिडी वाले 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रतिमाह एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से दिया जाएगा. नई झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में रांची जिले में कुल 1 लाख 32 हजार 514 लोगों को शामिल किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं;- सीआईडी को तेज तर्रार युवा पुलिस अफसरों की जरूरत, जिलों से मांगे गए अफसरों के मनोनयन

30 सितंबर तक किया जा सकता है आवेदन
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड के माध्यम से किए जा सकते हैं. लाभार्थियों को शहरी स्थानीय निकायों, जिला, प्रखंड और पंचायत स्तरों में वार्ड के आधार पर अलग किया जाएगा और उनके नाम ऑनलाइन प्रकाशित किए जाएंगे. सभी पात्र लोग झारखंड खाद्य सुरक्षा अधिनियम में नामांकित होने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए विभागीय पोर्टल www.aahar.jharkhand.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है.

रांची: खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामला विभाग की ओर से 15 नवंबर 2020 से राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ किया जाएगा. इसे लेकर गुरुवार को रांची जिला के सभी प्रखंडों और शहरी क्षेत्र के 4 अंचलों में विशेष कैंप का आयोजन किया गया.



लोगों में दिखा उत्साह
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर जिले के कई प्रखंडों में आयोजित किए गए विशेष कैंप के दौरान लोगों में उत्साह देखने को मिला. सभी प्रखंडों में लगभग 6000 लोगों ने योजना के तहत अपना आवेदन दिया. इस योजना के तहत गरीबों को मासिक सब्सिडी वाले 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रतिमाह एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से दिया जाएगा. नई झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में रांची जिले में कुल 1 लाख 32 हजार 514 लोगों को शामिल किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं;- सीआईडी को तेज तर्रार युवा पुलिस अफसरों की जरूरत, जिलों से मांगे गए अफसरों के मनोनयन

30 सितंबर तक किया जा सकता है आवेदन
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड के माध्यम से किए जा सकते हैं. लाभार्थियों को शहरी स्थानीय निकायों, जिला, प्रखंड और पंचायत स्तरों में वार्ड के आधार पर अलग किया जाएगा और उनके नाम ऑनलाइन प्रकाशित किए जाएंगे. सभी पात्र लोग झारखंड खाद्य सुरक्षा अधिनियम में नामांकित होने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए विभागीय पोर्टल www.aahar.jharkhand.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.