ETV Bharat / state

भैया कहने पर थानेदार ने दी फाड़ देने की धमकी, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर - Ranchi Police News

रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा (SSP Surendra Kumar Jha) ने रातू थाना प्रभारी (Ratu Police Station Incharge) राजीव रंजन लाल (Rajeev Ranjan Lal) को लाइन हाजिर कर दिया है. राजीव रंजन लाल का एक व्यक्ति को धमकी देने और गाली-गलौज करने का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एसएसपी ने जांच का आदेश दिया था. रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ने कार्रवाई की है.

ETV Bharat
राजीव रंजन लाल
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 9:21 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 10:36 PM IST

रांची: राजधानी रांची में अक्सर विवादों में रहने वाले इंस्पेक्टर राजीव रंजन लाल (Rajeev Ranjan Lal) को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. राजीव रंजन पर रातू थाना प्रभारी (Ratu Police Station Incharge) के पद पर रहते हुए एक व्यक्ति के भैया कहने पर उसे गाली गलौज करने और जेल भेजने की धमकी देने का आरोप है.

इसे भी पढे़ं: पिछले एक साल में मारे गए 160 नक्सली, दंडकारण्य में सबसे ज्यादा 101 की मौत, अब झारखंड-बिहार को बनाएंगे आधार क्षेत्र


डीएसपी के रिपोर्ट पर कार्रवाई
भैया कहने पर गाली-गलौज करने और जेल भेजने की धमकी देने वाले रातू थानेदार राजीव रंजन लाल लाइन हाजिर कर दिए गए हैं. रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया है. राजीव रंजन लाल का एक व्यक्ति को धमकी और गाली-गलौज करने का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच का आदेश दिया था. डीएसपी मुख्यालय टू प्रवीण कुमार सिंह ने मामले की जांच कर एसएसपी को रिपोर्ट सौंपा था. रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ने कार्रवाई की है.



क्या था पूरा मामला
कुछ दिन पहले पूर्व डीएसपी रामेश्वर उरांव के घर में ओम शंकर नाम के एक सप्लायर ने बालू गिराया गया था, जिसकी कीमत भी उन्होंने उसे दिया, लेकिन रामेश्वर उरांव के घर में गिराए गए बालू में मिट्टी का काफी अंश था. इसे लेकर पूर्व डीएसपी ने बालू गिराने वाले ओम शंकर गुप्ता से बात की. उन्होंने बालू को वापस करने को कहा, साथ ही अच्छे क्वालिटी का बालू गिराने का आग्रह किया, लेकिन ओम शंकर ने बालू गिराने से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद वो सीधे रातू थाना पहुंचे और थानेदार से इसकी शिकायत की. रातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल ने जब इस संबंध में ओम शंकर गुप्ता से बात की, तो ओम शंकर ने उन्हें भैया कह दिया, जिससे थाना प्रभारी को गुस्सा आ गया और उन्होंने गाली-गलौज करते हुए ओम शंकर को रातू थाना आने की बात कही. दोनों के बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया, जिसके बाद मामले में कार्रवाई की गई.

इसे भी पढे़ं: BSF सरहद की हिफाजत के साथ सामाजिक दायित्व को भी कर रहे पूरा, पेंटिंग के जरिए दे रहे संदेश



अक्सर विवादों में रहे है राजीव रंजन लाल
थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल अक्सर विवादों में रहते हैं. रांची के बरियातू थाना में रहते हुए उन्होंने एक नाबालिग बच्ची की हत्या की जांच सही तरीके से नहीं की थी, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था. वहीं राजीव रंजन लाल जब अरगोड़ा थाना प्रभारी थे, तब प्रधानमंत्री का रांची दौरा तय था, लेकिन उस दौरान वे थाने से ट्रेसलैस थे, जिसके बाद रांची के तत्कालीन एसएसपी अनीश गुप्ता ने उन्हें यह कहते हुए लाइन हाजिर कर दिया था, की प्रधानमंत्री का दौरा है और ऐसे में महत्वपूर्ण अरगोड़ा थाना के प्रभारी ट्रेसलैस हैं, इसलिए उन्हें लाइन हाजिर किया जाता है.

रांची: राजधानी रांची में अक्सर विवादों में रहने वाले इंस्पेक्टर राजीव रंजन लाल (Rajeev Ranjan Lal) को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. राजीव रंजन पर रातू थाना प्रभारी (Ratu Police Station Incharge) के पद पर रहते हुए एक व्यक्ति के भैया कहने पर उसे गाली गलौज करने और जेल भेजने की धमकी देने का आरोप है.

इसे भी पढे़ं: पिछले एक साल में मारे गए 160 नक्सली, दंडकारण्य में सबसे ज्यादा 101 की मौत, अब झारखंड-बिहार को बनाएंगे आधार क्षेत्र


डीएसपी के रिपोर्ट पर कार्रवाई
भैया कहने पर गाली-गलौज करने और जेल भेजने की धमकी देने वाले रातू थानेदार राजीव रंजन लाल लाइन हाजिर कर दिए गए हैं. रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया है. राजीव रंजन लाल का एक व्यक्ति को धमकी और गाली-गलौज करने का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच का आदेश दिया था. डीएसपी मुख्यालय टू प्रवीण कुमार सिंह ने मामले की जांच कर एसएसपी को रिपोर्ट सौंपा था. रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ने कार्रवाई की है.



क्या था पूरा मामला
कुछ दिन पहले पूर्व डीएसपी रामेश्वर उरांव के घर में ओम शंकर नाम के एक सप्लायर ने बालू गिराया गया था, जिसकी कीमत भी उन्होंने उसे दिया, लेकिन रामेश्वर उरांव के घर में गिराए गए बालू में मिट्टी का काफी अंश था. इसे लेकर पूर्व डीएसपी ने बालू गिराने वाले ओम शंकर गुप्ता से बात की. उन्होंने बालू को वापस करने को कहा, साथ ही अच्छे क्वालिटी का बालू गिराने का आग्रह किया, लेकिन ओम शंकर ने बालू गिराने से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद वो सीधे रातू थाना पहुंचे और थानेदार से इसकी शिकायत की. रातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल ने जब इस संबंध में ओम शंकर गुप्ता से बात की, तो ओम शंकर ने उन्हें भैया कह दिया, जिससे थाना प्रभारी को गुस्सा आ गया और उन्होंने गाली-गलौज करते हुए ओम शंकर को रातू थाना आने की बात कही. दोनों के बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया, जिसके बाद मामले में कार्रवाई की गई.

इसे भी पढे़ं: BSF सरहद की हिफाजत के साथ सामाजिक दायित्व को भी कर रहे पूरा, पेंटिंग के जरिए दे रहे संदेश



अक्सर विवादों में रहे है राजीव रंजन लाल
थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल अक्सर विवादों में रहते हैं. रांची के बरियातू थाना में रहते हुए उन्होंने एक नाबालिग बच्ची की हत्या की जांच सही तरीके से नहीं की थी, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था. वहीं राजीव रंजन लाल जब अरगोड़ा थाना प्रभारी थे, तब प्रधानमंत्री का रांची दौरा तय था, लेकिन उस दौरान वे थाने से ट्रेसलैस थे, जिसके बाद रांची के तत्कालीन एसएसपी अनीश गुप्ता ने उन्हें यह कहते हुए लाइन हाजिर कर दिया था, की प्रधानमंत्री का दौरा है और ऐसे में महत्वपूर्ण अरगोड़ा थाना के प्रभारी ट्रेसलैस हैं, इसलिए उन्हें लाइन हाजिर किया जाता है.

Last Updated : Jul 4, 2021, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.