रांची: राज्य में डायन बिसाही की कुप्रथा पर बनी नागपूरी फिल्म फुलमनिया की स्क्रीनिंग बुधवार को सूचना भवन में संपन्न हुई. राज्य सरकार और सूचना प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से इस फिल्म को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से झारखंड के गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा. फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
नागपूरी फिल्म फुलमनिया के स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद सूचना भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें फिल्म के डायरेक्टर लाल विजय नाथ शाहदेव ने कहा कि इस फिल्म को सूचना प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से झारखंड के कई गांवों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से पहुंचाया जाएगा. फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी. उन्होंने कहा कि यह फिल्म समाजिक कुरीतियों पर आधारित है. इस फिल्म में डायन प्रथा के नाम पर महिलाओं का शोषण और फुलमनिया के संघर्ष को दिखाया गया है.
ये भी पढ़ेंं:- गोड्डा पुलिस ने बैंक ग्राहक लुटेरे गिरोह का किया भंडाफोड़, दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
झारखंड की समाजिक कुरीतियों पर आधारित इस फिल्म को राज्य सरकार से भी पूरा सहयोग मिल रहा है. एक तरफ जहां फिल्म की सफलतापूर्वक स्क्रीनिंग कान फिल्म फेस्टिवल में की गई है तो वहीं, रांची में भी इसकी स्क्रीनिंग सफल रहा. बुधवार को सूचना जनसंपर्क मंत्रालय के तत्वावधान में फिल्म के तमाम क्रू मेंबर्स के साथ सूचना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान फुनमनिया फिल्म से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई.
बता दें कि इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाली कलाकार रांची निवासी कोमल सिंह हैं. जिन्होंने बेहतरीन एक्टिंग और डायलॉग के जरिए इस फिल्म में शानदार काम किया है. हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद ही दर्शकों को इस फिल्म के बारे में पता चल पाएगा.