रांची: शनिवार को लालू यादव से मुलाकात करने वालों की भीड़ रिम्स के पेइंग वार्ड में देखी जाती है. बिहार सहित कई राज्यों से लालू यादव से मिलने वाले हर शनिवार को रिम्स के पेइंग वार्ड के बाहर पहुंचते हैं, लेकिन इस शनिवार को लालू यादव से मिलने पहुंचे उनके एक खास प्रशंसक कृष्णा यादव उर्फ छोटा लालू पहुंचे थे. लेकिन उन्हें मिलने की इजाजत नहीं दी गई.
प्रशंसक ने जताई नाराजगी
कृष्णा यादव उर्फ छोटा लालू ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि वे पिछले दो दिनों से अपने भगवान लालू यादव जी से मिलने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन जिला प्रशासन और जेल प्रशासन की तरफ से उन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जिस कारण हम लोग अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए जमीन पर धरना प्रदर्शन देने को मजबूर हो गए हैं. लालू यादव के प्रशंसक कृष्णा यादव ने कहा कि भले ही भाजपा सरकार लालू यादव को चुनाव में हारने के डर से जेल में बंद कर रखा हो लेकिन उन्हें पता नहीं है कि लालू यादव के विचार के साथ हजारों लालू यादव पूरे देश में भाजपा को हराने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में हो सकते हैं शामिल
बिहार भी हारेगी भाजपा
कृष्णा यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी लालू यादव की आवाज में निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन अब बिहार के साथ-साथ पूरे देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या हो गई है इस बार बिहार का युवा भाजपा को चुनाव में हार का मुंह दिखाकर उन्हें अपने घर वापस भेज देगी. वहीं उन्होंने दिल्ली और झारखंड में भाजपा की हार को लेकर कहा कि जिस प्रकार से दोनों राज्यों में जनता ने उसे बाहर निकाला है उसी प्रकार बिहार में लालू यादव की विचार के साथ बिहार से भी भाजपा को भगाने का काम करेंगे.
कृष्णा यादव की कायल के कायल हैं लोग
कृष्णा यादव उर्फ छोटा लालू ने अपने नेता की खराब तबीयत का हवाला देते हुए कहा कि लगातार सूचनाओं के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की चिंता सता रही है. इसलिए उनसे मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल जानने आए थे. लेकिन यहां पर जिला प्रशासन की तरफ बार-बार रोककर प्रशंसकों को नाराज किया जा रहा है. बता दें कि छोटा लालू उर्फ कृष्णा यादव लालू यादव की आवाज का नकल करने के लिए काफी प्रचलित हैं, बिहार के साथ-साथ पूरे देश की जनता उनकी इस आवाज के कायल हैं.