रांचीः राजधानी रांची के कांके स्थित राडहा गांव में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर विशेष अभियान का शुभांरभ किया.
मंत्री ने राहडा पंचायत की आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्वास्थ्य सुरक्षा किट का वितरण किया. साथ ही मंत्री ने हाथ धुलाई की पूरी प्रक्रिया के बारे बताया.
वहीं मंत्री ने स्वछता के प्रति लोगों ने जागरूक किया. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राहड़ा गांव से अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस की शुरुआत की गई है और यहां के लोग काफी जागरूक हैं.
यह भी पढ़ेंः आपराधिक वारदातों के खिलाफ CPM का प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी
उन्होंने कहा कि मैंने इस गांव का अवलोकन किया है हर तरफ स्वच्छ वातावरण का माहौल है. लोग स्वच्छता का पूरी तरह से ख्याल रखते हैं. शौचालय का इस्तेमाल करते हैं. यही कारण है कि इस गांव से अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस का शुरुआत की जा रही है.