रांची: झारखंड विधानसभा की 22वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने की तैयारी चल रही है, इसके लिए स्पीकर ने एक बैठक कर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए (22nd anniversary of Jharkhand Legislative Assembly). इस बार मशहूर कवि डॉ कुमार विश्वास आकर्षण के केंद्र में रहेंगे. उम्मीद है कि वह अपने शब्दों के ताने-बाने से झारखंड की हालिया राजनीति पर भी कटाक्ष जरूर करेंगे.
स्थापना दिवस समारोह को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रवींद्रनाथ महतो ने उच्च स्तरीय बैठक की. उन्होंने समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए. समारोह के पहले दिन यानी 22 नवंबर को देश की सीमा और नक्सल अभियान में शहीद और शांतिकाल में वीरता पदक प्राप्त राज्य के बहादुर पुलिस कर्मियों और सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही झारखंड राज्य के खिलाड़ियों और दसवीं, बारहवीं के टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने पर्यटन, कला, संस्कृति एवं खेलकूद युवा कार्य विभाग के सचिव को कई जरूरी निर्देश दिए.
स्थापना दिवस के दूसरे दिन यानी 23 नवंबर को शाम 6.30 बजे से झारखंड के लोक संगीत कार्यक्रम में पद्मश्री मधु मंसुरी हंसमुख और पद्मश्री मुकुंद नायक अपने लोकगीतों से समां बांधेंगे. इसके बाद डॉ कुमार विश्वास अपने सहयोगियों के साथ काव्य कलश की प्रस्तुति देंगे.
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा के माननीय सदस्यों और विशिष्ट जनों के यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त सचिव रंजीत कुमार को रांची के एसएसपी से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान यातायात की सुगमता सुनिश्चित होनी चाहिए. इसके लिए यातायात से जुड़े वरीय अधिकारी प्रतिनियुक्त किये जाएं. बैठक में अपर सचिव, स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, सचिव, भवन निर्माण विभाग, सचिव, नगर विकास विभाग, प्रभारी सचिव, झारखंड विधानसभा, नगर आयुक्त, रांची, के अलावा पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद थे.