ETV Bharat / state

देशभर के कोरोना पीड़ित परिवारों से जुड़ेंगी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, चलाए जाएंगे आउटरीच कार्यक्रम - Jharkhand Political News

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी देश के कोरोना पीड़ित परिवारों से जुड़ेंगी. इसे लेकर आउटरीच कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसकी तैयारी में झारखंड कांग्रेस पार्टी जुट गई है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने उत्तरी छोटानागपुर और कोल्हान के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की.

ETV Bharat
सोनिया गांधी
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 10:34 PM IST

रांची: कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और संक्रमित परिवारों से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सीधे जुड़ने की तैयारी में हैं. इसके लिए पार्टी की ओर से देश में आउटरीच कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसकी तैयारी में झारखंड कांग्रेस पार्टी जुट गई है. कार्यक्रम के जरिये सोनिया गांधी पीड़ित परिवारों से जुड़ेंगीं.

इसे भी पढे़ं: WHO के सर्वे के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में 55% बच्चे हुए संक्रमित, जानिए सीरो सर्वे रिपोर्ट के मायने



प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शुक्रवार को उत्तरी छोटानागपुर और कोल्हान के जिला अध्यक्षों के साथ आउटरीच कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक की. इस दौरान कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी मौजूद रहे. केशव महतो कमलेश ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश के बाद कोविड-19 से जो संक्रमित हुए हैं और जिनकी मौत हुई है, उसका डाटा कलेक्शन करना है.

देखें पूरी खबर

संक्रमित परिवार तक पहुंचेगा सोनियां गांधी का पत्र

केशव महतो कमलेश ने कहा कि डाटा कलेक्शन के लिए प्रखंड में समन्वय बनाना है, सर्वे के लिए 10-10 कोरोना योद्धा प्रखंड में बनाए जाएंगे, जिन्हें एक टारगेट ग्रुप के पास जाना होगा, जिसमें किसान, खेतिहर मजदूर, श्रमिक, बीपीएल वर्ग के लोग हैं. इन तमाम लोगों के बीच जाकर सर्वे किया जाएगा. वहीं सर्वे रिपोर्ट प्रखंड और जिला के माध्यम से प्रदेश कार्यालय में भेजी जाएगी, जहां से स्थापित किए गए कंट्रोल रूम के माध्यम से एआईसीसी को अवगत कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि डाटा कलेक्शन के बाद संक्रमित परिवार तक कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रदेश अध्यक्ष का सांत्वना पत्र भेजा जाएगा, साथ ही उनके बीच सैनिटाइजर, मास्क, राशन समेत अन्य जरूरत के सामान पार्टी की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे.


इसे भी पढे़ं: पीएम मोदी करते हैं जनता की चिंता, हेमंत सरकार बेफिक्रः बाबूलाल मरांडी

झारखंड कांग्रेस निभाएगी आउटरीच अभियान में अहम भूमिका
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के पत्र के आलोक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने पिछले दिनों जोनल कोऑर्डिनेटर, प्रमुख कांग्रेस नेताओं और कार्यकारी अध्यक्षों के साथ आउटरीच कार्यक्रम के लिए बैठक भी की थी, जिसमें निर्णय लिया गया था, कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान में झारखंड कांग्रेस भी अपनी अहम भूमिका निभाएगी.

रांची: कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और संक्रमित परिवारों से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सीधे जुड़ने की तैयारी में हैं. इसके लिए पार्टी की ओर से देश में आउटरीच कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसकी तैयारी में झारखंड कांग्रेस पार्टी जुट गई है. कार्यक्रम के जरिये सोनिया गांधी पीड़ित परिवारों से जुड़ेंगीं.

इसे भी पढे़ं: WHO के सर्वे के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में 55% बच्चे हुए संक्रमित, जानिए सीरो सर्वे रिपोर्ट के मायने



प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शुक्रवार को उत्तरी छोटानागपुर और कोल्हान के जिला अध्यक्षों के साथ आउटरीच कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक की. इस दौरान कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी मौजूद रहे. केशव महतो कमलेश ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश के बाद कोविड-19 से जो संक्रमित हुए हैं और जिनकी मौत हुई है, उसका डाटा कलेक्शन करना है.

देखें पूरी खबर

संक्रमित परिवार तक पहुंचेगा सोनियां गांधी का पत्र

केशव महतो कमलेश ने कहा कि डाटा कलेक्शन के लिए प्रखंड में समन्वय बनाना है, सर्वे के लिए 10-10 कोरोना योद्धा प्रखंड में बनाए जाएंगे, जिन्हें एक टारगेट ग्रुप के पास जाना होगा, जिसमें किसान, खेतिहर मजदूर, श्रमिक, बीपीएल वर्ग के लोग हैं. इन तमाम लोगों के बीच जाकर सर्वे किया जाएगा. वहीं सर्वे रिपोर्ट प्रखंड और जिला के माध्यम से प्रदेश कार्यालय में भेजी जाएगी, जहां से स्थापित किए गए कंट्रोल रूम के माध्यम से एआईसीसी को अवगत कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि डाटा कलेक्शन के बाद संक्रमित परिवार तक कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रदेश अध्यक्ष का सांत्वना पत्र भेजा जाएगा, साथ ही उनके बीच सैनिटाइजर, मास्क, राशन समेत अन्य जरूरत के सामान पार्टी की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे.


इसे भी पढे़ं: पीएम मोदी करते हैं जनता की चिंता, हेमंत सरकार बेफिक्रः बाबूलाल मरांडी

झारखंड कांग्रेस निभाएगी आउटरीच अभियान में अहम भूमिका
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के पत्र के आलोक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने पिछले दिनों जोनल कोऑर्डिनेटर, प्रमुख कांग्रेस नेताओं और कार्यकारी अध्यक्षों के साथ आउटरीच कार्यक्रम के लिए बैठक भी की थी, जिसमें निर्णय लिया गया था, कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान में झारखंड कांग्रेस भी अपनी अहम भूमिका निभाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.