रांची: राजधानी रांची में संपत्ति विवाद के चलते पिता को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर कांके चूड़ी टोला निवासी नसीमा बानो ने कांके पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. कांके थाना को दिए आवेदन में महिला ने लिखा है कि उनके पति मोहम्मद हाशिम को बड़ा बेटा मोहम्मद गुलफाम पिछले 6 महीने से बंधक बनाकर रखा है.
यह भी पढ़ें: 1 मार्च से स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, पार्क खुल जाएंगे, शर्तों के साथ दी गई छूट
महिला के मुताबिक उसके पति की शारीरिक और मानसिक स्थिति खराब हो रही है. जब भी वह अपने पति से मिलने जाती है तो बड़ा बेटा दरवाजे से ही उसे भगा देता है. पति से मिलने नहीं देता. कई बार बेटे को समझाने की कोशिश लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है. जब बेटा नहीं सुना तब थक हारकर महिला कांके थाना पहुंची और बेटे के खिलाफ आवेदन दिया है.
मामले की जांच के लिए कांके थाना पुलिस महिला को साथ लेकर मोहम्मद गुलफाम के घर पहुंची. लेकिन, बेटे ने पुलिस को भी घर में नहीं घुसने दिया. अपनी ऊंची पहुंच का धौंस दिखाते हुए पुलिस को भी वहां से भगा दिया. महिला का आरोप है कि उसका बड़ा बेटा तीन अन्य बेटों और बेटी को पिता की संपत्ति में से कुछ नहीं देना चाहता है. मकान और दुकान का पूरा किराया हड़प रहा है. महिला का कहना है कि उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. ऐसी ही स्थिति रही तो भूखों मरने की नौबत आ जाएगी. महिला ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है और कहा कि बेटे की ऊंची पहुंच की धौंस से पुलिस डर गई है. इसी वजह से पुलिस मेरी कोई मदद नहीं कर रही है.