ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, RIMS पहुंचे तो सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन

रिम्स में मुख्यमंत्री के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन हुआ है. ईटीवी भारत ने तस्वीरों के माध्यम से सीएम हेमंत सोरेन का ध्यान इस ओर आकृष्ट करने की कोशिश की है. रविवार को जब मुख्यमंत्री रिम्स में कोरोना आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे थे, तब उनके इर्द-गिर्द अधिकारी और डॉक्टरों के अलावा जो लोग भी खड़े थे, किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग के रूल को फॉलो नहीं किया.

Social distancing not follow with CM hemant soren in rims
रिम्स में सोशल डिस्टेंशिंग का उल्लंघन
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 9:14 PM IST

रांची: कोरोना वायरस को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे बड़ा हथियार है. शायद ही कोई हो जिसे इन दो शब्दों का मतलब मालूम ना हो. रविवार को मन की बात करते हुए पीएम ने इन्हीं दो शब्दों पर फोकस किया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी अपने हर संबोधन में सोशल डिस्टेंसिंग की बात कर रहे हैं, लेकिन क्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मालूम है कि रविवार (29 मार्च) को उनकी मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन हुआ है, जिसका ईटीवी भारत तस्वीरों के माध्यम से मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हैं.

रिम्स में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन तो हुआ ही साथ ही मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ हुआ. शायद मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर न गया हो. इसलिए ईटीवी भारत उन तस्वीरों के जरिए मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराना चाहता है, जो साफ बता रही है, कि रविवार को जब मुख्यमंत्री रिम्स में बने कोरोना आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे थे, तब उनके इर्द-गिर्द अधिकारी और डॉक्टरों के अलावा जो लोग भी खड़े थे, किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग के रूल को फॉलो नहीं किया.

Social distancing not follow with CM hemant soren in rims
सीएम हेमंत सोरेन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़

इसे भी पढे़ं:- सीएम हेमंत सोरेन ने की जनप्रतिनिधियों से बात, कहा- हम झारखंडवासी मजबूत इरादों वाले हैं

तस्वीरों पर गौर करने की जरूरत

यह तस्वीरें इसलिए भी चौंकाने वाली है, क्योंकि मुख्यमंत्री किसी ऐसी वैसी जगह नहीं गए थे, बल्कि राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के कैंपस में गए थे, जहां इंफेक्शन का खतरा बना रहता है. तस्वीरों में देख सकते हैं कि मुख्यमंत्री को रिम्स के निर्देशक डॉ डीके सिंह व्यवस्था की जानकारी दे रहे हैं. दूसरी तरफ स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी हैं. इसके अलावा कई अन्य डॉक्टर और कुछ पदाधिकारी मौजूद हैं. इन तस्वीरों में सिर्फ एक ऐसे शख्स हैं जो सोशल डिस्टेंसिंग के रोल को मेंटेन करते नजर आ रहे हैं और वह हैं सुखदेव सिंह, जो राज्य के अगले मुख्य सचिव बनाए गए हैं.

Social distancing not follow with CM hemant soren in rims
रिम्स में सीएम हेमंत सोरेन

इन तस्वीरों को प्वाइंट आउट करने का ईटीवी भारत का मकसद सिर्फ इतना है, कि एक तो सीएम के स्वास्थ्य के अनदेखी हुई और दूसरा जब इन तस्वीरों को राज्य की जनता देखेगी तो वह यही कहेगी, कि क्या हमारे लिए सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब कुछ और है और हुक्मरानों के लिए कुछ और. यह इसलिए भी समझना जरूरी है, क्योंकि हाल ही में प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण मामले पर एक बैठक की थी. उस बैठक में तमाम केंद्रीय मंत्री मौजूद थे, लेकिन सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते देखे गए थे. उस तस्वीर की खूब चर्चा भी हुई थी.

रांची: कोरोना वायरस को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे बड़ा हथियार है. शायद ही कोई हो जिसे इन दो शब्दों का मतलब मालूम ना हो. रविवार को मन की बात करते हुए पीएम ने इन्हीं दो शब्दों पर फोकस किया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी अपने हर संबोधन में सोशल डिस्टेंसिंग की बात कर रहे हैं, लेकिन क्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मालूम है कि रविवार (29 मार्च) को उनकी मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन हुआ है, जिसका ईटीवी भारत तस्वीरों के माध्यम से मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हैं.

रिम्स में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन तो हुआ ही साथ ही मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ हुआ. शायद मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर न गया हो. इसलिए ईटीवी भारत उन तस्वीरों के जरिए मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराना चाहता है, जो साफ बता रही है, कि रविवार को जब मुख्यमंत्री रिम्स में बने कोरोना आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे थे, तब उनके इर्द-गिर्द अधिकारी और डॉक्टरों के अलावा जो लोग भी खड़े थे, किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग के रूल को फॉलो नहीं किया.

Social distancing not follow with CM hemant soren in rims
सीएम हेमंत सोरेन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़

इसे भी पढे़ं:- सीएम हेमंत सोरेन ने की जनप्रतिनिधियों से बात, कहा- हम झारखंडवासी मजबूत इरादों वाले हैं

तस्वीरों पर गौर करने की जरूरत

यह तस्वीरें इसलिए भी चौंकाने वाली है, क्योंकि मुख्यमंत्री किसी ऐसी वैसी जगह नहीं गए थे, बल्कि राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के कैंपस में गए थे, जहां इंफेक्शन का खतरा बना रहता है. तस्वीरों में देख सकते हैं कि मुख्यमंत्री को रिम्स के निर्देशक डॉ डीके सिंह व्यवस्था की जानकारी दे रहे हैं. दूसरी तरफ स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी हैं. इसके अलावा कई अन्य डॉक्टर और कुछ पदाधिकारी मौजूद हैं. इन तस्वीरों में सिर्फ एक ऐसे शख्स हैं जो सोशल डिस्टेंसिंग के रोल को मेंटेन करते नजर आ रहे हैं और वह हैं सुखदेव सिंह, जो राज्य के अगले मुख्य सचिव बनाए गए हैं.

Social distancing not follow with CM hemant soren in rims
रिम्स में सीएम हेमंत सोरेन

इन तस्वीरों को प्वाइंट आउट करने का ईटीवी भारत का मकसद सिर्फ इतना है, कि एक तो सीएम के स्वास्थ्य के अनदेखी हुई और दूसरा जब इन तस्वीरों को राज्य की जनता देखेगी तो वह यही कहेगी, कि क्या हमारे लिए सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब कुछ और है और हुक्मरानों के लिए कुछ और. यह इसलिए भी समझना जरूरी है, क्योंकि हाल ही में प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण मामले पर एक बैठक की थी. उस बैठक में तमाम केंद्रीय मंत्री मौजूद थे, लेकिन सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते देखे गए थे. उस तस्वीर की खूब चर्चा भी हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.