ETV Bharat / state

गायिका सुनिधि चौहान के कार्यक्रम की आड़ में पैसे का घालमेल, सदन में मामला उठा तो सीएम ने कहा- जांच कराने को तैयार

साल 2016 में झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए रांची में आयोजित गायिका सुनिधि चौहान के कार्यक्रम पर अधिक खर्च का मुद्दा विधानसभा में उठा. इस पर सीएम ने जांच कराने का आश्वासन दिया.

singer Sunidhi Chauhan program
सुनिधि चौहान प्रोग्राम
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 2:07 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 7:26 PM IST

रांचीः साल 2016 में झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए गायिका सुनिधि चौहान का रांची में कार्यक्रम हुआ था. इस कार्यक्रम पर खर्च की गई राशि का मामला विधायक सरयू राय ने सदन में उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के नाम पर राशि में बंदरबांट हुई है. उन्होंने सरकार से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की. विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ACB या सदन की विशेष समिति से जांच कराने को तैयार है.

ये भी पढ़ें-जानिए बीजेपी विधायक ने क्यों किया विधानसभा में तांडव, विरोध में पढ़ा हनुमान चालीसा

क्या है पूरा मामला

दरअसल, साल 2016 में झारखंड स्थापना दिवस समारोह को यादगार बनाने के लिए पार्श्व गायिका सुनिधि चौहान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. आर्चर्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने कार्यक्रम के लिए 44,27,500 का कोटेशन दिया था. तब तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में 9 नवंबर 2016 को हुई बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में संबंधित राशि आवंटित की गई थी. इसके बावजूद 10,94,781 रुपए अलग से खर्च किए गए.

विधायक सरयू राय

कार्रवाई की मांग

सरकार की तरफ से बताया गया कि तत्कालीन सीएम के आदेश पर अरशद एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 44,27,500 आवंटित हुआ था. लेकिन कलाकारों के ठहरने , भोजन, वाहन और एयर टिकट मद में 10 लाख 97 हजार 791 रुपए अतिरिक्त खर्च हुआ था, जिसका भुगतान तत्कालीन उपायुक्त रांची द्वारा किया गया था. सरयू राय ने मांग की कि स्थापना दिवस समारोह 2016 के कार्यक्रम पर अत्यधिक व्यय करने के जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

सरकार ने क्या दिया जवाब

सरयू राय ने सरकार से यह भी पूछा कि क्या सुनिधि चौहान का गायन सूर्य मंदिर समिति, सिदगोड़ा, जमशेदपुर में दिनांक 6 नवंबर 2016 की शाम को हुआ था, जिसके संरक्षक तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास थे. सरकार की तरफ से इस पर जवाब आया कि यह मामला विभाग से संबंधित नहीं है.

रांचीः साल 2016 में झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए गायिका सुनिधि चौहान का रांची में कार्यक्रम हुआ था. इस कार्यक्रम पर खर्च की गई राशि का मामला विधायक सरयू राय ने सदन में उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के नाम पर राशि में बंदरबांट हुई है. उन्होंने सरकार से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की. विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ACB या सदन की विशेष समिति से जांच कराने को तैयार है.

ये भी पढ़ें-जानिए बीजेपी विधायक ने क्यों किया विधानसभा में तांडव, विरोध में पढ़ा हनुमान चालीसा

क्या है पूरा मामला

दरअसल, साल 2016 में झारखंड स्थापना दिवस समारोह को यादगार बनाने के लिए पार्श्व गायिका सुनिधि चौहान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. आर्चर्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने कार्यक्रम के लिए 44,27,500 का कोटेशन दिया था. तब तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में 9 नवंबर 2016 को हुई बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में संबंधित राशि आवंटित की गई थी. इसके बावजूद 10,94,781 रुपए अलग से खर्च किए गए.

विधायक सरयू राय

कार्रवाई की मांग

सरकार की तरफ से बताया गया कि तत्कालीन सीएम के आदेश पर अरशद एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 44,27,500 आवंटित हुआ था. लेकिन कलाकारों के ठहरने , भोजन, वाहन और एयर टिकट मद में 10 लाख 97 हजार 791 रुपए अतिरिक्त खर्च हुआ था, जिसका भुगतान तत्कालीन उपायुक्त रांची द्वारा किया गया था. सरयू राय ने मांग की कि स्थापना दिवस समारोह 2016 के कार्यक्रम पर अत्यधिक व्यय करने के जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

सरकार ने क्या दिया जवाब

सरयू राय ने सरकार से यह भी पूछा कि क्या सुनिधि चौहान का गायन सूर्य मंदिर समिति, सिदगोड़ा, जमशेदपुर में दिनांक 6 नवंबर 2016 की शाम को हुआ था, जिसके संरक्षक तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास थे. सरकार की तरफ से इस पर जवाब आया कि यह मामला विभाग से संबंधित नहीं है.

Last Updated : Sep 7, 2021, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.