रांची: राहुल गांधी को मानहानि मामले में गुजरात की निचली अदालत द्वारा दी गयी सजा को उच्च न्यायालय द्वारा बहाल रखने के बाद से ही कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में रांची के बापू वाटिका में कांग्रेस नेताओं ने मौन सत्याग्रह कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा ने साजिश रचकर राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश की है, जिसका वह विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सांसद संजय सेठ का राहुल गांधी और विपक्ष पर हमला, कहा- सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिलने वाली मदद
प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मौन सत्याग्रह पर बैठे कांग्रेस नेता: मोराबादी स्थित बापू प्रतिमा के समक्ष प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, बंधु तिर्की, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य राकेश सिन्हा, कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौन सत्याग्रह पर बैठे हैं. कार्यकर्ताओं ने अपने अपने मुंह पर काले रंग का मास्क लगाएं कांग्रेस नेता मौन सत्याग्रह कर जनता को यह संदेश देना चाह रहे हैं कि राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है.
सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक मौन सत्याग्रह: सत्याग्रह सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जो शाम 05 बजे तक चलेगा. मौन सत्याग्रह के दौरान सभी नेता पूरी तरह मौन रहेंगे, इस दौरान LED के माध्यम से राहुल गांधी के उन सवालों की क्लिपिंग दिखाई जाती रहेगी जिन सवालों को राहुल गांधी उठाते रहे हैं. लोकसभा के अंदर और लोकसभा के बाहर राहुल गांधी द्वारा पूछे गए सवालों जैसे हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद पीएम मोदी चुप क्यों हैं, उनका अडाणी से संबंध क्या है?, हर वर्ष 02 करोड़ नौकरी के वादे का क्या हुआ? महंगाई चरम पर है, रुपया हर दिन कमजोर क्यों हो रहा है, एसबीआई और एलआईसी ने किसके कहने पर करोड़ों रुपये अडाणी को कर्ज दिया गया. मौन सत्याग्रह स्थल पर LED पर लगातार ऑडियो विजुअल क्लिपिंग के माध्यम से यह सवाल उठाए जाते रहे हैं.