रांची: लोहरदगा में पिछले दिनों सीएए और एनआरसी के समर्थन में निकाली गई जुलूस में पथराव से घायल नीरज राम प्रजापति की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने बेड़ो महादानी मैदान से मौन जुलूस निकाला. यह मौन जुलूस महादानी रोड़, महावीर चौक, जिला परिषद, बाजार टांड होते हुए महादानी मैदान पहुंचा, जहां शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखा गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
जुलूस में लोगों ने हाथों में झारखंड सरकार हत्यारों से प्रेम करना बंद करें, दंगाइयों को अविलंब जेल में डालो, पीड़ित परिवार को 50 लाख और सरकारी नौकरी दिया जाए, नीरज प्रजापति को शहीद का दर्जा दिया जाए, लिखा हुआ तख्ती लिए शहर में भ्रमण किया.
इसे भी पढ़ें:- रांची में अपराधियों का दुस्साहस, दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम
शोक सभा में नीरज राम प्रजापति की हत्या के विरोध में तीन फरवरी को बेड़ो बाजार और शहरी क्षेत्र बंद रखने की घोषणा की गई. जुलूस के दौरान जगह-जगह सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी.