ETV Bharat / state

रांचीः ड्यूटी ज्वाइन न करने पर 30 को शो कॉज नोटिस, डीसी ने मांगा जवाब - ड्यूटी ज्वाइन न करने पर 30 पर कार्रवाई

रांची में सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किए गए चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और शिक्षकों को ड्यूटी ज्वाइन न करने पर 30 को शो कॉज नोटिस दिया गया. उपायुक्त छवि रंजन ने उक्त कार्रवाई की.

डीसी
डीसी
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 4:29 AM IST

रांचीः सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किए गए चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और शिक्षकों को गुरुवार उपायुक्त छवि रंजन द्वारा शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. 14 अप्रैल को प्रतिनियुक्ति के लिए पत्र जारी किए जाने के बाद इन्होंने अब तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान नहीं दिया है.

किनको शो कॉज नोटिस जारी किया गया

  • 1डॉ मार्शल लुगुन, सीएचसी तमाड़
  • 2 डॉ ईशानी सिंह, स्वास्थ्य केंद्र मैक्लुस्कीगंज
  • 3 डॉ स्नेह संध्या,स्वास्थ्य केंद्र सारजमडीह तमाड़
  • 4 डॉ कीर्ति त्रिपाठी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिठौरिया
  • 5 डॉ राजीव भारद्वाज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरमांझी
  • 6 डॉ अभिनीत सिद्धार्थ, ईएसआईसी नामकुम
  • 7 डॉ सरिता कच्छप, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो
  • 8 डॉ संध्या सिन्हा, रेफरल अस्पताल मांडर
  • 9 बंदना तिर्की,एएनएम
  • 10 रोशनी मिंज,एएनएम
  • 11 माया एक्का,एएनएम
  • 12 दीपिका कुमारी,एएनएम
  • 13 पिंकी कुमारी,एएनएम
  • 14 मनोरमा कुमारी,एएनएम
  • 15 गोबिका खाका,एएनएम
  • 16 निर्मला खलको,एएनएम
  • 17 मनीषा कुमारी,एएनएम
  • 18 सुषमा तिर्की,एएनएम
  • 19 मनीषा कुमारी,एएनएम
  • 20 प्रियंका कुमारी,एएनएम
  • 21 अंजू एक्का,एएनएम
  • 22 लीला कुमारी,एएनएम
  • 23 अंजना नाग,एएनएम
  • 24 श्वेता कुमारी,एएनएम
  • 25 एलिना एक्का,एएनएम
  • 26. अनुलता भुटकूवार,एएनएम
  • 27महिपाल कुमार प्रजापति, शिक्षक
  • 28 सुदामा मुंडा, शिक्षक
  • 29 अब्दुर सलाम, शिक्षक
  • 30 वीरेंद्र प्रसाद, कनीय अभियंता, जल पथ प्रमंडल

उपायुक्त छवि रंजन ने सभी अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और शिक्षकों को स्पष्टीकरण देने के लिए पत्र जारी किया है और 24 घंटे के अंदर अपने प्रति व्यक्ति स्थल पर योगदान देने और स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया है.

नहीं तो आपदा प्रबंधन कानून 2005 की धारा 56 और दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की सुसंगत धाराओं के तहत उन पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि कोरोना वायरस के व्यापक प्रसार और संक्रमण के कारण कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि के कारण सदर अस्पताल को डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर घोषित किया गया है.

रांचीः सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किए गए चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और शिक्षकों को गुरुवार उपायुक्त छवि रंजन द्वारा शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. 14 अप्रैल को प्रतिनियुक्ति के लिए पत्र जारी किए जाने के बाद इन्होंने अब तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान नहीं दिया है.

किनको शो कॉज नोटिस जारी किया गया

  • 1डॉ मार्शल लुगुन, सीएचसी तमाड़
  • 2 डॉ ईशानी सिंह, स्वास्थ्य केंद्र मैक्लुस्कीगंज
  • 3 डॉ स्नेह संध्या,स्वास्थ्य केंद्र सारजमडीह तमाड़
  • 4 डॉ कीर्ति त्रिपाठी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिठौरिया
  • 5 डॉ राजीव भारद्वाज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरमांझी
  • 6 डॉ अभिनीत सिद्धार्थ, ईएसआईसी नामकुम
  • 7 डॉ सरिता कच्छप, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो
  • 8 डॉ संध्या सिन्हा, रेफरल अस्पताल मांडर
  • 9 बंदना तिर्की,एएनएम
  • 10 रोशनी मिंज,एएनएम
  • 11 माया एक्का,एएनएम
  • 12 दीपिका कुमारी,एएनएम
  • 13 पिंकी कुमारी,एएनएम
  • 14 मनोरमा कुमारी,एएनएम
  • 15 गोबिका खाका,एएनएम
  • 16 निर्मला खलको,एएनएम
  • 17 मनीषा कुमारी,एएनएम
  • 18 सुषमा तिर्की,एएनएम
  • 19 मनीषा कुमारी,एएनएम
  • 20 प्रियंका कुमारी,एएनएम
  • 21 अंजू एक्का,एएनएम
  • 22 लीला कुमारी,एएनएम
  • 23 अंजना नाग,एएनएम
  • 24 श्वेता कुमारी,एएनएम
  • 25 एलिना एक्का,एएनएम
  • 26. अनुलता भुटकूवार,एएनएम
  • 27महिपाल कुमार प्रजापति, शिक्षक
  • 28 सुदामा मुंडा, शिक्षक
  • 29 अब्दुर सलाम, शिक्षक
  • 30 वीरेंद्र प्रसाद, कनीय अभियंता, जल पथ प्रमंडल

उपायुक्त छवि रंजन ने सभी अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और शिक्षकों को स्पष्टीकरण देने के लिए पत्र जारी किया है और 24 घंटे के अंदर अपने प्रति व्यक्ति स्थल पर योगदान देने और स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया है.

नहीं तो आपदा प्रबंधन कानून 2005 की धारा 56 और दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की सुसंगत धाराओं के तहत उन पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि कोरोना वायरस के व्यापक प्रसार और संक्रमण के कारण कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि के कारण सदर अस्पताल को डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर घोषित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.