रांची: झारखंड के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने वाली एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में कर्मचारियों की भारी कमी है. यही वजह है कि यहां कर्मचारियों पर ओवरलोड रहता है. इसके बावजूद अवर प्रादेशिक नियोजनालय की इस शाखा बेहतर करने की कोशिश हो रही है. इस निदेशालय में कर्मचारियों के 41 स्थाई पद स्वीकृत हैं, लेकिन यहां सिर्फ 9 कर्मचारी संविदा पर कार्यरत हैं. दूसरी तरफ संसाधनों की कमी के चलते भी भारी दिक्कत होती है. संस्था के पास अपनी गाड़ी तक नहीं है. इसकी वजह से अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रखंडों में जाकर रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन को लेकर अभ्यर्थियों से मुलाकात करने में भी परेशानी होती है.
दो महीने में 1,192 युवाओं को रोजगार
एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज के असिस्टेंट डायरेक्टर निशिकांत मिश्रा ने बताया कि नियोजनालय में 31,191 लोग रजिस्टर्ड हैं. इसमें 24 हजार से अधिक महिलाएं हैं. झारखंड के रोजगार और प्रशिक्षण निदेशालय की बात करें तो राज्य में नौकरी की तलाश में एक साल में लगभग साढ़े पांच लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें नौकरी पाने वालों की संख्या महज 42 हजार है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज ने पिछले दो महीने में 12 भर्ती कैंप का आयोजन किया है जिसमें 1,192 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: झारखंड में धार्मिक पर्यटन केंद्र की है भरमार, पढ़ें पूरी खबर
एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज ने 2020 में 488 रोजगार मेला और 125 भर्ती कैंप का आयोजन किया. पिछले चार सालों में यह आंकड़ा सबसे कम है. पिछले दो सालों में रजिस्टर्ड बेरोजगारों को सबसे ज्यादा रोजगार मेले से नौकरी मिली हैं. रोजगार मेले से 35,769 और भर्ती कैंप से 11,814 लोगों को रोजगार मिला है.
एम्प्लायमेंट एक्सचेंज में नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले मोहम्मद इकबाल बताते हैं कि इस संस्था का लाभ लोगों को मिल रहा है. यहां अप्लाई करने के बाद कई लोगों को कॉल भी आया है. रीना बताती हैं कि यहां रजिस्ट्रेशन कराने के बाद हमें नौकरी खोजने में मदद मिलेगी. एम्प्लायमेंट एक्सचेंज के जरिये हजारों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने वाली संस्था की यह विडंबना है कि यहीं काम करने वाले कर्मचारियों की भारी कमी है. भर्ती के लिए भी कोई प्रक्रिया नहीं चल रही है.