ETV Bharat / state

Shibu Soren Birthday: जन्मदिन पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने काटा 79 पाउंड का केक, मुख्यमंत्री ने कहा- बाबा के सपनों का झारखंड है बनाना - रांची न्यूज

झारखंड मुक्त मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता आज के दिन को उत्सव की तरह मना रहे हैं. वजह है झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन. रांची में उनके आवास पर नेताओं कार्यकर्ताओं का जमघट लगा रहा. सभी ने उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट किया और उनके दीर्घायु होने की कामना की.

shibu soren cut 79 pound cake
केक काटते शिबू सोरेन
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 4:39 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 5:27 PM IST

देखें पूरी खबर

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं. दिशोम गुरु ने आज अपने आवास पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, विधायक बसंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी -कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः जन्मदिन विशेष: शिबू से कैसे बने दिशोम गुरु, यहां जानिए


उत्सव का माहौलः मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन आवास पर सुबह से ही उत्सव जैसा माहौल था, आवास को हरा और सफेद किस्म के गुब्बारे से सजाया गया था. वहीं मैंगो फ्लेवर वाले 79 पाउंड्स का केक बनाया गया था, जिसे गुरुजी ने काटकर अपना जन्मदिन मनाया तो वहां पर उपस्थित पार्टी समर्थकों ने बर्थडे सॉन्ग गाया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि आज राज्य भर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता आदरणीय शिबू सोरेन के जन्मदिन को उत्साह के साथ मना रहे हैं, बड़ी संख्या में लोग मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन आवास पर भी पहुंचे हैं.

दिशोम गुरु के बताएं रास्ते पर चलेगा झारखंडः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा शुरू से ही शिबू सोरेन के बताए रास्ते पर चलता रहा है और आगे भी उनके बताए रास्ते पर चलता रहेगा. उन्हीं के आशीर्वाद से राज में आज एक मजबूत और झारखंड के लोगों की आकांक्षाओं की सरकार चल रही है जिसका नेतृत्व हम कर रहे हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि दिशोम गुरु के बताए रास्ते और उनके आदर्श झारखंड की सरकार के नीतियों और कार्यक्रमों में दिखता है, सामाजिक सुरक्षा की बात हो, महिला सशक्तिकरण की बात हो और भी कई तरह की योजनाएं हैं जो जन कल्याण के लिए सरकार ने बनाई है उसका लाभ राज्य के जरूरतमंदों को मिले इसके हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

दिशोम गुरु दीर्घायु हों और सबको आशीर्वाद देंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि आज बाबा का जन्मदिन है. बाबा हमेशा स्वस्थ रहें और राज्य के लोगों को हमेशा आशीर्वाद देते रहें, इसकी कामना आज वह कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वह भी बच्चों के साथ बाबा से आशीर्वाद लेने आयी हैं. बाबा हमेशा खुश रहें, स्वस्थ रहें इसकी कामना है.

राज्य के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद सुप्रियो भट्टाचार्य, कोआर्डिनेशन कमेटी के सदस्य विनोद पांडे, अभिषेक प्रसाद पिंटू, डॉ हेमलाल महतो, केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे सहित बड़ी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता कार्यकर्ताओं ने फूल गुलदस्ते के साथ पहुंचकर दिशोम गुरु को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उनकी पत्नी और पार्टी की निवर्तमान उपाध्यक्ष रूपी सोरेन भी मौजूद रहीं.

देखें पूरी खबर

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं. दिशोम गुरु ने आज अपने आवास पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, विधायक बसंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी -कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः जन्मदिन विशेष: शिबू से कैसे बने दिशोम गुरु, यहां जानिए


उत्सव का माहौलः मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन आवास पर सुबह से ही उत्सव जैसा माहौल था, आवास को हरा और सफेद किस्म के गुब्बारे से सजाया गया था. वहीं मैंगो फ्लेवर वाले 79 पाउंड्स का केक बनाया गया था, जिसे गुरुजी ने काटकर अपना जन्मदिन मनाया तो वहां पर उपस्थित पार्टी समर्थकों ने बर्थडे सॉन्ग गाया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि आज राज्य भर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता आदरणीय शिबू सोरेन के जन्मदिन को उत्साह के साथ मना रहे हैं, बड़ी संख्या में लोग मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन आवास पर भी पहुंचे हैं.

दिशोम गुरु के बताएं रास्ते पर चलेगा झारखंडः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा शुरू से ही शिबू सोरेन के बताए रास्ते पर चलता रहा है और आगे भी उनके बताए रास्ते पर चलता रहेगा. उन्हीं के आशीर्वाद से राज में आज एक मजबूत और झारखंड के लोगों की आकांक्षाओं की सरकार चल रही है जिसका नेतृत्व हम कर रहे हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि दिशोम गुरु के बताए रास्ते और उनके आदर्श झारखंड की सरकार के नीतियों और कार्यक्रमों में दिखता है, सामाजिक सुरक्षा की बात हो, महिला सशक्तिकरण की बात हो और भी कई तरह की योजनाएं हैं जो जन कल्याण के लिए सरकार ने बनाई है उसका लाभ राज्य के जरूरतमंदों को मिले इसके हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

दिशोम गुरु दीर्घायु हों और सबको आशीर्वाद देंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि आज बाबा का जन्मदिन है. बाबा हमेशा स्वस्थ रहें और राज्य के लोगों को हमेशा आशीर्वाद देते रहें, इसकी कामना आज वह कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वह भी बच्चों के साथ बाबा से आशीर्वाद लेने आयी हैं. बाबा हमेशा खुश रहें, स्वस्थ रहें इसकी कामना है.

राज्य के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद सुप्रियो भट्टाचार्य, कोआर्डिनेशन कमेटी के सदस्य विनोद पांडे, अभिषेक प्रसाद पिंटू, डॉ हेमलाल महतो, केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे सहित बड़ी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता कार्यकर्ताओं ने फूल गुलदस्ते के साथ पहुंचकर दिशोम गुरु को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उनकी पत्नी और पार्टी की निवर्तमान उपाध्यक्ष रूपी सोरेन भी मौजूद रहीं.

Last Updated : Jan 11, 2023, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.