रांची: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन रांची पहुंचे, जहां उन्होंने एनआरसी के मुद्दे को लेकर पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि भारतीय मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन जो बांग्लादेशी हैं उन्हें अपनी पैकिंग कर लेनी चाहिए.
शाहनवाज हुसैन ने बताया कि इसमें किसी तरह का कोई संशय नहीं है कि पूरे देश में एनआरसी लागू होगी. उन्होंने कहा कि जो भी बंगलादेशी घुसपैठिये हैं उन्हें अपने देश वापस लौट जाना चाहिए. बीजेपी प्रवक्ता ने जानकारी दी कि जो नेशनल सिटीजन रजिस्टर बनेगा उसमें वैसे लोगों को भारत नागरिकता देगा जो अपनी धार्मिक आजादी को बचाने के लिए भारत में आ गए हैं, उनमें सिख, जैन, क्रिश्चियन और पारसी जैसे अल्पसंख्यक शामिल हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने साफ तौर पर कहा कि एनआरसी किसी धर्म के आधार पर भेदभाव करने वाली प्रक्रिया नहीं है.
इसे भी पढ़ें:- पीएम मोदी का झारखंड दौरा, कहा- देश और दुनिया में झारखंड की बुलंद पहचान
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भारत में बड़ी तादाद में अल्पसंख्यक और गरीब लोग हैं. ऐसे में देश उनके बारे में पहले सोचेगा न कि बांग्लादेश से आए लोगों के बारे में. उन्होंने बताया कि जो भी भारत में रहने वाले मुसलमान हैं उन्हें इसको लेकर नहीं डरना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत में वैसे सभी बांग्लादेशी नागरिकों का स्वागत है, जो सही कागजात लेकर भारत आते हैं, या फिर जिनके पास वीजा है.
घुसपैठियों को जाना होगा वापस
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े इस्लामिक देश सऊदी अरब में भारत के किसी अल्पसंख्यक को वीजा खत्म होने के बाद रहने नहीं दिया जाता है, ऐसा ही उदाहरण अमेरिका में देखने को मिला है जहां कई भारतीयों का वीजा समाप्त हो गया तो उन्हें भारत भेज दिया गया है. ऐसे में यह बिल्कुल साफ है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को अपने वतन वापस जाना होगा.