ETV Bharat / state

रांची में अब तक नहीं बना सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, वर्षों से खर्च किए गए करोड़ों रुपए - रांची नगर आयुक्त

राजधानी रांची में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम अब तक अधर में है. चार साल में करोड़ों रुपया खर्च करने के बावजूद ना योजना पूरी हुई और ना ही अब तक लोगों को इसका लाभ मिल पाया है.

Sewerage treatment plant not built despite spending crores of rupees in Ranchi
रांची नगर निगम
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 10:43 AM IST

Updated : Mar 12, 2021, 6:54 PM IST

रांचीः राजधानी में अब तक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लग पाया है. 4 साल पहले शहर में सीवरेज ड्रेनेज लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया था. इसके तहत पहले फेज में 9 वार्ड में यह लाइन बिछाना था, जिसमें मात्र 6 वार्डों के कुछ हिस्सों में ही सीवरेज लाइन बिछाया गया और ना वो शुरू हो पाया. जनता को इससे लाभ की उम्मीद थी लेकिन योजना अधर में लटकने की वजह से इसका फायदा किसी को नहीं मिल पाया है.

देखें स्पेशल स्टोरी
राजधानी रांची में बड़ी आबादी शहरी क्षेत्र में बसती है. ऐसे में शहर से हर दिन लाखों लीटर सीवरेज निकलता है. अगर इसका ट्रीटमेंट सही तरीके से नहीं हो तो यह भू-जल स्रोतों को भी प्रदूषित कर सकता है. इसको लेकर रांची नगर निगम समय-समय पर कार्रवाई किए जाने की बात कही जाती रही है. लेकिन बड़ी आबादी होने की वजह से सबकी चेकिंग कर पाना मुश्किल है. इसके लिए फिर से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है.नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर 29 दिसंबर को मोरहाबादी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की ओर से शिलान्यास किया गया. एजेंसी भी नामित कर दी गई है और एग्रीमेंट भी हो चुका है, बहुत जल्द इसके लिए काम शुरू होगा.शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का फिर से टेंडर हुआ है, इसमें एनलाइसिस करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 9 वार्डों में काम होना है, पहले भी 80 करोड़ इस काम में खर्च किए गए हैं, जिसका परिणाम शून्य रहा है. ऐसे में कहीं ऐसा ना हो कि 280 करोड़ की योजना का परिणाम फिर से शून्य आ जाए.ऐसे में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं होने की वजह से कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. जबकि अधूरे सीवरेज ड्रेनेज लाइन के काम की वजह से वार्ड नंबर 1 से 5 और 30 से 33 के तहत बजरा, पंडरा, पिस्का मोड़, बैंक कॉलोनी, रातू रोड, इंद्रपुरी, अलकापुरी, मोरहाबादी, बूटी बस्ती की सड़क की स्थिति भी खराब हुई है और करोड़ों रुपए बर्बाद भी हो चुके हैं.

रांचीः राजधानी में अब तक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लग पाया है. 4 साल पहले शहर में सीवरेज ड्रेनेज लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया था. इसके तहत पहले फेज में 9 वार्ड में यह लाइन बिछाना था, जिसमें मात्र 6 वार्डों के कुछ हिस्सों में ही सीवरेज लाइन बिछाया गया और ना वो शुरू हो पाया. जनता को इससे लाभ की उम्मीद थी लेकिन योजना अधर में लटकने की वजह से इसका फायदा किसी को नहीं मिल पाया है.

देखें स्पेशल स्टोरी
राजधानी रांची में बड़ी आबादी शहरी क्षेत्र में बसती है. ऐसे में शहर से हर दिन लाखों लीटर सीवरेज निकलता है. अगर इसका ट्रीटमेंट सही तरीके से नहीं हो तो यह भू-जल स्रोतों को भी प्रदूषित कर सकता है. इसको लेकर रांची नगर निगम समय-समय पर कार्रवाई किए जाने की बात कही जाती रही है. लेकिन बड़ी आबादी होने की वजह से सबकी चेकिंग कर पाना मुश्किल है. इसके लिए फिर से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है.नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर 29 दिसंबर को मोरहाबादी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की ओर से शिलान्यास किया गया. एजेंसी भी नामित कर दी गई है और एग्रीमेंट भी हो चुका है, बहुत जल्द इसके लिए काम शुरू होगा.शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का फिर से टेंडर हुआ है, इसमें एनलाइसिस करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 9 वार्डों में काम होना है, पहले भी 80 करोड़ इस काम में खर्च किए गए हैं, जिसका परिणाम शून्य रहा है. ऐसे में कहीं ऐसा ना हो कि 280 करोड़ की योजना का परिणाम फिर से शून्य आ जाए.ऐसे में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं होने की वजह से कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. जबकि अधूरे सीवरेज ड्रेनेज लाइन के काम की वजह से वार्ड नंबर 1 से 5 और 30 से 33 के तहत बजरा, पंडरा, पिस्का मोड़, बैंक कॉलोनी, रातू रोड, इंद्रपुरी, अलकापुरी, मोरहाबादी, बूटी बस्ती की सड़क की स्थिति भी खराब हुई है और करोड़ों रुपए बर्बाद भी हो चुके हैं.
Last Updated : Mar 12, 2021, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.