ETV Bharat / state

रांची में आपदा प्रबंधन और मीडिया विषय पर सेमिनार, मीडिया के रोल को लेकर हुआ विचार विमर्श - जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर

रांची में आपदा प्रबंधन और मीडिया विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान मीडिया के रोल को लेकर विचार विमर्श किया गया. कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन पर मीडिया की भूमिका और जिम्मेदारी पर पीपीटी के माध्यम से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर ने जानकारी साझा की. उपायुक्त ने भी मीडिया की भूमिका की तारीफ की.

seminar-on-disaster-management-and-media-organized-in-ranchi
सेमिनार का आयोजन
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 10:48 PM IST

रांची: आपदा प्रबंधन और मीडिया विषय पर बुधवार को कलेक्ट्रेट में सेमिनार का आयोजन किया गया. उपायुक्त छवि रंजन ने विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ आपदा प्रबंधन पर मीडिया के रोल को लेकर विचार विमर्श किया. इस दौरान अपर समाहर्ता राजेश बरवार भी उपस्थित रहे.

इसे भी पढे़ं: रांची: नन्हे फरिश्ते की टीम ने एक लड़की को ट्रैफिकिंग से बचाया, जम्मू तवी एक्सप्रेस से गुरुग्राम जाने की थी तैयारी


कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन पर मीडिया की भूमिका और जिम्मेदारी पर पीपीटी के माध्यम से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर ने जानकारी साझा की. मीडिया के प्रतिनिधियों ने भी कोरोना काल के दौरान अपने अनुभव को साझा किया. आपदा प्रबंधन पर प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय के लिए मीडिया प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव भी दिए.

उपायुक्त ने मीडिया की भूमिका की तारीफ की
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि कोरोना काल में मीडिया की भूमिका सराहनीय रही है, संक्रमण से बचाव और वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने में मीडिया का रुख सकारात्मक रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी जिला प्रशासन को मीडिया का सहयोग मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि मीडिया के साथ बेहतर समन्वय और प्रयास से कोरोना काल मे रांची वासियों को और जागरूक किया जाएगा, ताकि कोरोना को पूरी तरह से मात दिया जा सके.

रांची: आपदा प्रबंधन और मीडिया विषय पर बुधवार को कलेक्ट्रेट में सेमिनार का आयोजन किया गया. उपायुक्त छवि रंजन ने विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ आपदा प्रबंधन पर मीडिया के रोल को लेकर विचार विमर्श किया. इस दौरान अपर समाहर्ता राजेश बरवार भी उपस्थित रहे.

इसे भी पढे़ं: रांची: नन्हे फरिश्ते की टीम ने एक लड़की को ट्रैफिकिंग से बचाया, जम्मू तवी एक्सप्रेस से गुरुग्राम जाने की थी तैयारी


कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन पर मीडिया की भूमिका और जिम्मेदारी पर पीपीटी के माध्यम से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर ने जानकारी साझा की. मीडिया के प्रतिनिधियों ने भी कोरोना काल के दौरान अपने अनुभव को साझा किया. आपदा प्रबंधन पर प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय के लिए मीडिया प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव भी दिए.

उपायुक्त ने मीडिया की भूमिका की तारीफ की
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि कोरोना काल में मीडिया की भूमिका सराहनीय रही है, संक्रमण से बचाव और वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने में मीडिया का रुख सकारात्मक रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी जिला प्रशासन को मीडिया का सहयोग मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि मीडिया के साथ बेहतर समन्वय और प्रयास से कोरोना काल मे रांची वासियों को और जागरूक किया जाएगा, ताकि कोरोना को पूरी तरह से मात दिया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.