ETV Bharat / state

ईडी ऑफिस की बढ़ाई गयी सुरक्षा, सीएम को पूछताछ के लिए एजेंसी ने बुलाया था आज - झारखंड न्यूज

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से मिले समन के बाद दफ्तर की सुरक्षा बढ़ाई गयी है. रांची स्थित जोनल ऑफिस के पास जवानों की तैनाती के साथ साथ फायरब्रिगेड की टीम भी मौजूद हैं.

security tightened regarding CM Hemant Soren was called to ED office in Ranchi
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 12:05 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में समन मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के रांची स्थित जोनल ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. ईडी ऑफिस के पास फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी लगाई गयी है.

इसे भी पढ़ें- ED summons to CM: आज ईडी के दफ्तर नहीं जाएंगे सीएम, एक हफ्ते का मांगा समय!

हालांकि सीए के ईडी ऑफिस आने को लेकर सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को ईडी ऑफिस नहीं जा रहे हैं. उनकी ओर से समय मांगा गया है. दरअसल मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस है और ऐसे मौके पर मुख्यमंत्री की व्यस्तता रहती है. इसके अलावा डुमरी विधानसभा उपचुनाव की घोषणा भी हो गई है. इस सीट को लेकर न सिर्फ झामुमो बल्कि I.N.D.I.A की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है. दूसरी ओर एनडीए की ओर से आजसू ने रविवार को ही प्रत्याशी की घोषणा की है. लिहाजा यह उपचुनाव बेहद दिलचस्प होने जा रहा है.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले कुछ माह के दौरान जमीन घोटालों से जुड़े मामलों के सामने आने के बाद रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था. ईडी ने इसी मामले में 13 और 24 अप्रैल को कई जगह छापेमारी भी की थी. ईडी ने जमीन से जुड़े मामलों को लेकर ईसीआर 25/23 दर्ज किया था. इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए उनको समन हुआ था. हालांकि पहले से स्पष्ट हो गया था कि मुख्यमंत्री 14 अगस्त को नहीं जाने वाले हैं. क्योंकि पहले से ही उनके कई कार्यक्रम तय हैं, उनको आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रांची के दूरदर्शन में संदेश रिकॉर्डिंग कराने के लिए भी जाना है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले ऐसे शख्स हैं, जिन्हें ईडी ने बतौर सीएम दूसरी बार समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया है. पिछले साल नवंबर में मुख्यमंत्री से अवैध खनन और शेल कंपनियों से जुड़े मामले को लेकर पूछताछ हुई थी. इस बार जमीन के कागजात की हेराफेरी कर खरीद बिक्री और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले सामने आने के बाद ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 8 अगस्त को सामान भेज कर 14 अगस्त को आने को कहा था. ईडी के इस कार्रवाई की जोर-शोर से चर्चा हो रही है.

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में समन मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के रांची स्थित जोनल ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. ईडी ऑफिस के पास फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी लगाई गयी है.

इसे भी पढ़ें- ED summons to CM: आज ईडी के दफ्तर नहीं जाएंगे सीएम, एक हफ्ते का मांगा समय!

हालांकि सीए के ईडी ऑफिस आने को लेकर सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को ईडी ऑफिस नहीं जा रहे हैं. उनकी ओर से समय मांगा गया है. दरअसल मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस है और ऐसे मौके पर मुख्यमंत्री की व्यस्तता रहती है. इसके अलावा डुमरी विधानसभा उपचुनाव की घोषणा भी हो गई है. इस सीट को लेकर न सिर्फ झामुमो बल्कि I.N.D.I.A की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है. दूसरी ओर एनडीए की ओर से आजसू ने रविवार को ही प्रत्याशी की घोषणा की है. लिहाजा यह उपचुनाव बेहद दिलचस्प होने जा रहा है.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले कुछ माह के दौरान जमीन घोटालों से जुड़े मामलों के सामने आने के बाद रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था. ईडी ने इसी मामले में 13 और 24 अप्रैल को कई जगह छापेमारी भी की थी. ईडी ने जमीन से जुड़े मामलों को लेकर ईसीआर 25/23 दर्ज किया था. इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए उनको समन हुआ था. हालांकि पहले से स्पष्ट हो गया था कि मुख्यमंत्री 14 अगस्त को नहीं जाने वाले हैं. क्योंकि पहले से ही उनके कई कार्यक्रम तय हैं, उनको आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रांची के दूरदर्शन में संदेश रिकॉर्डिंग कराने के लिए भी जाना है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले ऐसे शख्स हैं, जिन्हें ईडी ने बतौर सीएम दूसरी बार समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया है. पिछले साल नवंबर में मुख्यमंत्री से अवैध खनन और शेल कंपनियों से जुड़े मामले को लेकर पूछताछ हुई थी. इस बार जमीन के कागजात की हेराफेरी कर खरीद बिक्री और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले सामने आने के बाद ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 8 अगस्त को सामान भेज कर 14 अगस्त को आने को कहा था. ईडी के इस कार्रवाई की जोर-शोर से चर्चा हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.