रांचीः राजधानी रांची में जी-20 समिट को लेकर देश- विदेश के मेहमानों का आना जारी है. इसे देखते हुए रांची पुलिस अलर्ट मोड में आ चुकी है. झारखंड पुलिस के सभी विंग मसलन एटीएस, सीआईडी, स्पेशल ब्रांच, जगुआर और जैप मेहमानों की सुरक्षा के लिए रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल तक मुस्तैद हैं. जैसे ही विदेशी मेहमान रांची एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे हैं, उन्हें पुलिस के द्वारा सुरक्षा घेरे में ले लिया जा रहा है. जिसके बाद उन्हें उनके मिली सुरक्षा श्रेणी को प्रदान कर होटल तक पहुंचाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः G-20 Summit: रांची में विदेशी मेहमानों का आगमन शुरू, जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर सज गई राजधानी
मेहमानों का आगमन जारीः वहीं दूसरी तरफ राजधानी रांची में विदेशी मेहमानों के आगमन को लेकर सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था देखने को मिल रही है. राजधानी के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, खासकर जिस होटल में विदेशी मेहमान ठहर रहे हैं, वहां तो पुलिस छावनी जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. मेहमानों के आने का सिलसिला 2 मार्च की सुबह तक चलेगा. जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है. मिली जानकारी के अनुसार विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी में लगभग 2000 अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. दिल्ली से एनएसजी की एक टीम भी राजधानी रांची में मौजूद है ताकि विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में कोई भी कमी ना रहे.
ड्रोन से हो रही होटल व मार्गों की निगरानीः रांची एयरपोर्ट और होटल रेडिशन ब्लू के आसपास पुलिस के द्वारा तीन ड्रोन भी तैनात किए गए हैं. इस ड्रोन से होटल और एयरपोर्ट की निगरानी की जा रही है. वहीं एयरपोर्ट से रेडिशन ब्लू तक के मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त किया गया है, ताकि कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी लगातार उस मार्ग पर नजर बनाए रखें.
डीएसपी-थानेदारों को गश्त लगाने का निर्देशः रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस के लिए 3 मार्च तक का समय काफी महत्वपूर्ण है. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. ऐसे में सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहेंगे.