रांची: इस बार सावन के महीने में देवघर में श्रावणी मेले का आयोजन नहीं हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद देवघर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था होगी. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने देवघर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक और बाबा मंदिर के आसपास सुरक्षा की व्यस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए हजारों की संख्या में पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है.
हजारीबाग से 750 पुलिसकर्मियों की तैनाती
पुलिस मुख्यालय ने रामगढ़, गुमला, सरायकेला, धनबाद, बोकारो, पलामू, गिरिडीह, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा और जमशेदपुर जिलों से 15 इंस्पेक्टर, 90 एसआई और एएसआई की तैनाती देवघर में की है. इसके अलावा आईआरबी 8, आईआरबी 9, आईआरबी 1 जामताड़ा, आईआरबी 2 मुसाबनी, आईआरबी चतरा और जैप 7 के साथ-साथ हजारीबाग से कुल 750 पुलिसकर्मियों की तैनाती देवघर में की गई है.
ये भी पढ़ें-नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर ई-रिक्शा के अतिक्रमण से बढ़ रही ट्रैफिक की समस्या
शनिवार को मुस्तैद रहेंगे जवान
आईआरबी आठ से 100 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी अलग से की गई है. पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुसार सभी पुलिसकर्मियों की तैनाती 4 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक के लिए होगी. मुख्यालय ने देवघर एसपी को आदेश दिया है कि देवघर में तैनाती के पाले सभी पुलिसकर्मियों को मास्क, सेनेटाइजर और हैंडवास उपलब्ध करवा दिया जाए. 11 अगस्त को सभी पुलिसकर्मियों को उनको पैतृक जिले में वापस भेज देने का आदेश भी देवघर एसपी को दिया गया है.