ETV Bharat / state

पुलिस नोटिस पर धुर्वा थाना पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित पांच नेता, पूछताछ के दौरान लगे आरोपों को किया खारिज - सचिवालय घेराव

रांची में सचिवालय घेराव के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में फंसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित पांच नेताओं से धुर्वा थाना में करीब आधा घंटे तक पूछताछ हुई है. इस दौरान भाजपा नेताओं ने आरोपों को खारिज करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Deepak Prakash interrogated by Dhurva police
Deepak Prakash interrogated by Dhurva police
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 2:32 PM IST

देखें वीडियो

रांची: सचिवालय घेराव के दौरान 11 अप्रैल को धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में फंसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित भाजपा के पांचों नेता धुर्वा थाना पहुंचे. सभी पुलिस के नोटिस का जवाब देने पहुंचे थे. धुर्वा थाना में करीब आधा घंटा तक हुई इस पूछताछ के दौरान भाजपा नेताओं ने थाना प्रभारी को साफ शब्दों में कहा कि हम भाजपा के कार्यकर्ता कानून का पालन करने वाले अनुशासित लोग हैं. ऐसे में उन पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह बेबुनियाद है.

यह भी पढ़ें: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, लाठीचार्ज और दर्ज प्राथमिकी की न्यायिक जांच की मांग

आधे घंटे तक चली पूछताछ: थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा के सामने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, रांची विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जयसवाल, कांके विधायक समरी लाल और भाजपा मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक हाजिर हुए. आधे घंटे तक चली पूछताछ के दौरान भाजपा विधायक सीपी सिंह ने धुर्वा थाना प्रभारी को भेजे गए नोटिस में लगाए गए धाराओं पर जवाब देते हुए कहा कि जहां पर कार्यक्रम स्थल था, वहां धारा 144 लागू ही नहीं की गई थी, ऐसे में धारा 144 का उल्लंघन का मामला कैसे बनता है.

इसी तरह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम और इस दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सचिवालय घेराव करने से पहले जगन्नाथपुर मैदान में सभा स्थल बनाई गई थी. उसके बाद कार्यकर्ता सचिवालय के लिए रवाना हुए थे. मगर बीच में ही उन्हें रोक दिया गया. जहां कार्यकर्ताओं को रोका गया, वहां धारा 144 लागू नहीं थी. पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस के गोले छोड़कर कार्यकर्ताओं को घायल कर दिया गया. ऐसे में जो भाजपा कार्यकर्ता शांति के साथ सचिवालय घेराव करने के लिए जा रहे थे, उनका क्या दोष है.

हेमंत सरकार को जितना केस करना है कर ले भाजपा डरनेवाली नहीं-दीपक प्रकाश: धुर्वा थाना में पूछताछ के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि हेमंत सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं पर जितना केस करना है कर ले, हम डरने वाले नहीं हैं, झुकने वाले नहीं हैं. सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करती रहेगी. इस मौके पर रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि जिन धाराओं का उल्लेख इस नोटिस में किया गया है, उससे साफ जाहिर होता है कि जानबूझकर सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं को केस के जरिए डराने की कोशिश कर रही है. मगर, भाजपा कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: भाजपा का सचिवालय घेराव: प्राथमिकी दर्ज होने पर बीजेपी ने तानाशाही का लगाया आरोप, कांग्रेस ने कहा- कानून तोड़ने पर हुई कार्रवाई

इस अवसर पर हटिया विधायक नवीन जयसवाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर जिस तरह से 11 अप्रैल को लाठियां बरसाई गई, वह कहीं ना कहीं लोकतंत्र का हनन है और उसके बाद हद तो तब हो गई जब भाजपा कार्यकर्ताओं पर जानबूझकर प्रशासन के द्वारा सरकार के दबाव की वजह से कांड दर्ज किया गया है. लेकिन भाजपा कार्यकर्ता इन सब केस मुकदमे से घबराने वाले नहीं हैं और लोकतंत्र में जो आंदोलन के तौर तरीके हैं, उसके जरिए सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ हम आंदोलन करते रहेंगे.

बाबूलाल ने जमीन घोटाला में ट्वीटर के जरिए बोला हमला: इन सबके बीच पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने जमीन घोटाला में ईडी की कार्रवाई पर हमला बोलते हुए कहा कि रांची में जाली कागजात से जमीन हेरा फेरी के अलावा 4h में लोगों को नोटिस देकर परेशान और भयादोहन करने का काम भी छवि रंजन के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर हुआ है. उन्होंने निदेशक ईडी को संबोधित करते हुए कहा है कि रांची जमीन घोटाले की जांच और पूछताछ में इस विषय में छवि रंजन के खिलाफ कमिश्नर की रिपोर्ट पर सरकार के द्वारा कार्रवाई नहीं करने के पीछे के कारणों का भी संज्ञान लेकर पड़ताल करें.

देखें वीडियो

रांची: सचिवालय घेराव के दौरान 11 अप्रैल को धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में फंसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित भाजपा के पांचों नेता धुर्वा थाना पहुंचे. सभी पुलिस के नोटिस का जवाब देने पहुंचे थे. धुर्वा थाना में करीब आधा घंटा तक हुई इस पूछताछ के दौरान भाजपा नेताओं ने थाना प्रभारी को साफ शब्दों में कहा कि हम भाजपा के कार्यकर्ता कानून का पालन करने वाले अनुशासित लोग हैं. ऐसे में उन पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह बेबुनियाद है.

यह भी पढ़ें: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, लाठीचार्ज और दर्ज प्राथमिकी की न्यायिक जांच की मांग

आधे घंटे तक चली पूछताछ: थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा के सामने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, रांची विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जयसवाल, कांके विधायक समरी लाल और भाजपा मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक हाजिर हुए. आधे घंटे तक चली पूछताछ के दौरान भाजपा विधायक सीपी सिंह ने धुर्वा थाना प्रभारी को भेजे गए नोटिस में लगाए गए धाराओं पर जवाब देते हुए कहा कि जहां पर कार्यक्रम स्थल था, वहां धारा 144 लागू ही नहीं की गई थी, ऐसे में धारा 144 का उल्लंघन का मामला कैसे बनता है.

इसी तरह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम और इस दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सचिवालय घेराव करने से पहले जगन्नाथपुर मैदान में सभा स्थल बनाई गई थी. उसके बाद कार्यकर्ता सचिवालय के लिए रवाना हुए थे. मगर बीच में ही उन्हें रोक दिया गया. जहां कार्यकर्ताओं को रोका गया, वहां धारा 144 लागू नहीं थी. पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस के गोले छोड़कर कार्यकर्ताओं को घायल कर दिया गया. ऐसे में जो भाजपा कार्यकर्ता शांति के साथ सचिवालय घेराव करने के लिए जा रहे थे, उनका क्या दोष है.

हेमंत सरकार को जितना केस करना है कर ले भाजपा डरनेवाली नहीं-दीपक प्रकाश: धुर्वा थाना में पूछताछ के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि हेमंत सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं पर जितना केस करना है कर ले, हम डरने वाले नहीं हैं, झुकने वाले नहीं हैं. सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करती रहेगी. इस मौके पर रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि जिन धाराओं का उल्लेख इस नोटिस में किया गया है, उससे साफ जाहिर होता है कि जानबूझकर सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं को केस के जरिए डराने की कोशिश कर रही है. मगर, भाजपा कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: भाजपा का सचिवालय घेराव: प्राथमिकी दर्ज होने पर बीजेपी ने तानाशाही का लगाया आरोप, कांग्रेस ने कहा- कानून तोड़ने पर हुई कार्रवाई

इस अवसर पर हटिया विधायक नवीन जयसवाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर जिस तरह से 11 अप्रैल को लाठियां बरसाई गई, वह कहीं ना कहीं लोकतंत्र का हनन है और उसके बाद हद तो तब हो गई जब भाजपा कार्यकर्ताओं पर जानबूझकर प्रशासन के द्वारा सरकार के दबाव की वजह से कांड दर्ज किया गया है. लेकिन भाजपा कार्यकर्ता इन सब केस मुकदमे से घबराने वाले नहीं हैं और लोकतंत्र में जो आंदोलन के तौर तरीके हैं, उसके जरिए सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ हम आंदोलन करते रहेंगे.

बाबूलाल ने जमीन घोटाला में ट्वीटर के जरिए बोला हमला: इन सबके बीच पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने जमीन घोटाला में ईडी की कार्रवाई पर हमला बोलते हुए कहा कि रांची में जाली कागजात से जमीन हेरा फेरी के अलावा 4h में लोगों को नोटिस देकर परेशान और भयादोहन करने का काम भी छवि रंजन के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर हुआ है. उन्होंने निदेशक ईडी को संबोधित करते हुए कहा है कि रांची जमीन घोटाले की जांच और पूछताछ में इस विषय में छवि रंजन के खिलाफ कमिश्नर की रिपोर्ट पर सरकार के द्वारा कार्रवाई नहीं करने के पीछे के कारणों का भी संज्ञान लेकर पड़ताल करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.