रांचीः कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो चुका है. वैक्सीनेशन कार्य के अगले सत्र में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जानी है. इसमें सभी पारा मिलिट्री फोर्स के जवान सम्मिलित हैं. इससे संबंधित दिशा निर्धारण के लिए एसडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा ने शनिवार को सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की.
इसे भी पढ़ें- गोड्डा में कोल कंपनी के खनन से प्रदूषण पर हाई कोर्ट गंभीर, 4 हफ्ते के अंदर जवाब देने का निर्देश
डेटाबेस उपलब्ध कराने का निर्देश
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा ने कहा कि दूसरे फेज में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जानी है. इसे लेकर सभी जवानों और पदाधिकारियों का डेटाबेस फॉर फॉर्मेट भरकर उपलब्ध कराएं, ताकि जिला प्रशासन की ओर से ससमय वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी की जा सके. उन्होंने कहा कि डाटाबेस में पैरामिलेट्री फोर्स के अलावा भी एंट्री करनी है. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों को 20 जनवरी तक डेटाबेस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, ताकि कमियों को समय पर दूर किया जा सके.