ETV Bharat / state

Jharkhand School Timing: झारखंड में भीषण गर्मी के कारण फिर आगे बढ़ी गर्मी की छुट्टियां, अब 17 जून तक बंद रहेंगे स्कूल - Jharkhand news

झारखंड में गर्मी के कहर को देखते हुए छोटे बच्चों के स्कूल अब 15 जून को खुलेंगे. इससे पहले सरकार ने गर्मी की छुट्टियों को तीन दिन के लिए आगे बढ़ाया था.

Schools for small children will open in Jharkhand
Schools for small children will open in Jharkhand
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 3:21 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 5:48 PM IST

रांची: झारखंड में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, गर्मी के कारण दिन के 11 बजे के बाद ही लोग घरों से बाहर निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं. इस गर्मी के बीच बच्चों की छुट्टियां खत्म हो गईं थी और स्कूल खुलने वाले थे, लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए एक बार फिर से छोटे बच्चों की स्कूली छुट्टी बढ़ा दी गई है. केजी से 8वीं तक के क्लास को 17 जून तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है. वहीं 9वीं से 12वीं तक के क्लास 15 जून को ही खुल जाएंगे और इन क्लास की टाइमिंग पूर्व निर्धारित ही रहेगी. इस संबंध में शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने आदेश जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में भीषण गर्मी को देखते हुए आगे बढ़ी गर्मी की छुट्टियां, जानिए कब से खुलेंगे स्कूल

शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों के लिए लागू होगा. इसके साथ ही इस दौरान बच्चों की पढ़ाई का जो भी नुकसान होगा, इस संबंध में आगे निर्देश जारी किया जाएगा.

Schools for small children will open in Jharkhand
ऑडर की कॉपी

बता दें कि झारखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है. कई जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है. इसके साथ ही राज्य के कई जिले हीट वेव की चपेट में हैं. लू लगने की वजह से कई लोग बीमार भी हो रहे हैं. ऐसे में लगातार अभिभावक स्कूल की छुट्टी बढ़ाने की मांग कर रहे थे. ताकि छोटे बच्चों को लू से बचाया जा सके, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने नया आदेश जारी किया है. इससे पहले भी 12 जून से बढ़ा कर स्कूल खुलने की तारीख 14 जून की गई थी. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में मानसून 18 जून को प्रवेश कर रहा है, इससे पहले लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

रांची: झारखंड में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, गर्मी के कारण दिन के 11 बजे के बाद ही लोग घरों से बाहर निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं. इस गर्मी के बीच बच्चों की छुट्टियां खत्म हो गईं थी और स्कूल खुलने वाले थे, लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए एक बार फिर से छोटे बच्चों की स्कूली छुट्टी बढ़ा दी गई है. केजी से 8वीं तक के क्लास को 17 जून तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है. वहीं 9वीं से 12वीं तक के क्लास 15 जून को ही खुल जाएंगे और इन क्लास की टाइमिंग पूर्व निर्धारित ही रहेगी. इस संबंध में शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने आदेश जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में भीषण गर्मी को देखते हुए आगे बढ़ी गर्मी की छुट्टियां, जानिए कब से खुलेंगे स्कूल

शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों के लिए लागू होगा. इसके साथ ही इस दौरान बच्चों की पढ़ाई का जो भी नुकसान होगा, इस संबंध में आगे निर्देश जारी किया जाएगा.

Schools for small children will open in Jharkhand
ऑडर की कॉपी

बता दें कि झारखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है. कई जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है. इसके साथ ही राज्य के कई जिले हीट वेव की चपेट में हैं. लू लगने की वजह से कई लोग बीमार भी हो रहे हैं. ऐसे में लगातार अभिभावक स्कूल की छुट्टी बढ़ाने की मांग कर रहे थे. ताकि छोटे बच्चों को लू से बचाया जा सके, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने नया आदेश जारी किया है. इससे पहले भी 12 जून से बढ़ा कर स्कूल खुलने की तारीख 14 जून की गई थी. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में मानसून 18 जून को प्रवेश कर रहा है, इससे पहले लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

Last Updated : Jun 14, 2023, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.