रांची: राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विमानों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह सूचना बेहद जरूरी है कि अगर वह विमानों से दूसरे राज्यों का सफर करते हैं तो उन्हें सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक ही विमानों का सेवा मिल पाएगी. अगर वह देर शाम सफर करना चाहते हैं तो फिर शाम 5:00 बजे से रात 9:00 बजे तक ही वह विमानों के माध्यम से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें-एयरपोर्ट पर पलायन कर रहे गरीब मजदूरों से हो रही है वसूली, प्रबंधन बना मूकदर्शक!
एयरपोर्ट पर रिकारपेटिंग के अंतिम चरण का काम जारी
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बेहतर लैंडिंग की सुविधा और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट पर रिकारपेटिंग (Re-carpeting) के अंतिम चरण का काम किया जा रहा है. इसे लेकर 11:00 बजे सुबह से शाम 5:00 बजे तक किसी भी विमान को एयरपोर्ट पर लैंडिंग या फिर उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि इससे रिकारपेटिंग का काम प्रभावित हो जाएगा, इसीलिए सभी विमानों को सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक और शाम 5:00 बजे से 9:00 बजे तक व्यवस्थापित किया गया है.
25 विमानों का परिचालन जारी
रिकारपेटिंग का काम 28 मार्च 2021 से लेकर 27 अप्रैल 2021 तक चलेगा, इसीलिए अगले 1 महीने तक विमानों के परिचालन के समय सारणी में परिवर्तन किया गया है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए किसी भी विमान को रद्द नहीं किया गया है. वर्तमान में 25 विमानों का परिचालन प्रतिदिन हो रहा है, जिसमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता जाने वाली विमानों का परिचालन शामिल है.