रांचीः जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने रविवार को इशारों-इशारों में रघुवर दास पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसा और लिखा कि डायन भी एक घर छोड़ देती है, पर इन्होंने तो अपना घर भी नहीं छोड़ा.
यह भी पढ़ेंःविधायक सरयू राय ने क्यों लिखी मुख्यमंत्री को चिट्ठी, सरकार में रहकर भी बन्ना गुप्ता से क्यों नाराज है राजद?
सरयू राय यही नहीं रुके और आगे लिखा केंद्र की मदद से आठ जिलों में कार्यालय बने. भारी भरकम बिल दिल्ली गया. बाद में मापी करवाई गई. सभी कार्यालय भवनों में 700-800 वर्गफीट क्षेत्रफल कम निकला. पोल खुल गई और बिल में कटौती हो गई, फिर भी इसका बचाव.
सरयू राय के ट्वीट करने के बाद लोग कमेंट करने लगे और जानना चाह रहे हैं कि भाजपा के जिला कार्यालयों के निर्माण में घोटाला हुआ है क्या? कुछ लोग घोटाला करने वाले व्यक्ति का नाम पूछ रहे हैं, लेकिन सरयू राय ने लोगों के सवाल का जवाब नहीं दिया है.