ETV Bharat / state

जमशेदपुर में नगरपालिका नहीं होने से विकास प्रभावित, नहीं मिलती वित्तीय सहायता: सरयू राय - सरयू राय ने जमशेदपुर को नगरपालिका बनाने की मांग

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर को नगरपालिका नहीं होने पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर एक बड़ा शहर है, इसके बावजूद सरकार इसे नगरपालिका नहीं बना रही है. इस वजह से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. अगर यह नगरपालिका होती तो हर साल कम से कम 50 से 100 करोड़ की वित्तीय सहायता मिलती.

saryu-rai-raised-questions-over-not-having-a-municipality-in-jamshedpur
सरयू राय
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:44 AM IST

Updated : Oct 14, 2020, 10:57 AM IST

रांची: जमशेदपुर एक बड़ा शहर है. इसके बावजूद यहां नगरपालिका नहीं है. इसकी वजह से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. जमशेदपुर अक्षेस के पास आवश्यक वित्तीय संसाधन नहीं हैं. जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि लंबे समय से विवाद चल रहा है.

सरयू राय का बयान

विवाद का कारण यह है कि जमशेदपुर को नगर निगम बनाया जाए या फिर औद्योगिक शहर. इतना बड़ा शहर आज भी नोटिफाइड एरिया है, जो कहीं न कहीं संविधान के हिसाब से गलत है. नगरपालिका नहीं होने के कारण 14वें वित्त आयोग से नगर पालिकाओं के लिए स्वीकृत वित्तीय सहायता नहीं मिल पाती है. अगर यह नगरपालिका होती तो हर साल कम से कम 50 से 100 करोड़ की वित्तीय सहायता मिलती. इस मामले को लेकर नगर विकास विभाग को भी पत्र लिखा गया था. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री के स्तर पर एक मीटिंग भी हुई है और उम्मीद है कि एक और मीटिंग करके मामले का जल्द से जल्द निपटारा हो, क्योंकि नगरपालिका नहीं होने की वजह से आम लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- क्या उम्मीदों पर खरी उतर रही है मुख्यमंत्री श्रमिक योजना? देखिए ईटीवी भारत की पड़ताल

जमशेदपुर अक्षेस के पास वित्तीय संसाधन एकत्र करने की क्षमता करीब करीब जीरो हो गई है. सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर में नगर पालिका या नगर पालिका का वैधानिक विकल्प यानी औद्योगिक शहर में से किसी एक की प्रक्रिया जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर अक्षेस के पास वित्तीय आय के स्रोत जरूर चिंहित हैं, लेकिन यह स्रोत या तो टाटा स्टील के मुट्ठी में चले गए हैं या फिर सीधे राज्य सरकार के खाते में जा रहे हैं.

रांची: जमशेदपुर एक बड़ा शहर है. इसके बावजूद यहां नगरपालिका नहीं है. इसकी वजह से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. जमशेदपुर अक्षेस के पास आवश्यक वित्तीय संसाधन नहीं हैं. जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि लंबे समय से विवाद चल रहा है.

सरयू राय का बयान

विवाद का कारण यह है कि जमशेदपुर को नगर निगम बनाया जाए या फिर औद्योगिक शहर. इतना बड़ा शहर आज भी नोटिफाइड एरिया है, जो कहीं न कहीं संविधान के हिसाब से गलत है. नगरपालिका नहीं होने के कारण 14वें वित्त आयोग से नगर पालिकाओं के लिए स्वीकृत वित्तीय सहायता नहीं मिल पाती है. अगर यह नगरपालिका होती तो हर साल कम से कम 50 से 100 करोड़ की वित्तीय सहायता मिलती. इस मामले को लेकर नगर विकास विभाग को भी पत्र लिखा गया था. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री के स्तर पर एक मीटिंग भी हुई है और उम्मीद है कि एक और मीटिंग करके मामले का जल्द से जल्द निपटारा हो, क्योंकि नगरपालिका नहीं होने की वजह से आम लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- क्या उम्मीदों पर खरी उतर रही है मुख्यमंत्री श्रमिक योजना? देखिए ईटीवी भारत की पड़ताल

जमशेदपुर अक्षेस के पास वित्तीय संसाधन एकत्र करने की क्षमता करीब करीब जीरो हो गई है. सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर में नगर पालिका या नगर पालिका का वैधानिक विकल्प यानी औद्योगिक शहर में से किसी एक की प्रक्रिया जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर अक्षेस के पास वित्तीय आय के स्रोत जरूर चिंहित हैं, लेकिन यह स्रोत या तो टाटा स्टील के मुट्ठी में चले गए हैं या फिर सीधे राज्य सरकार के खाते में जा रहे हैं.

Last Updated : Oct 14, 2020, 10:57 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.