रांचीः विभिन्न आदिवासी सामाजिक संगठन की ओर से लंबे समय से सरना धर्म कोड की मांग की जा रही है. झारखंड विधानसभा में मानसून सत्र के अंतिम दिन सरना धर्म कोड सदन के अंदर पारित करने की कयास भी लगाए जा रहे थे लेकिन सरना धर्म कोड पारित नहीं किया गया.
जल्द भेजी जाएगी अनुशंसाः रामेश्वर उरांव
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है सरना धर्म कोड की अनुशंसा भेज दी जाएगी यह प्रक्रिया शेशस से पहले शुरू हो जाएगा जल्दी अनुशंसा भेज दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- मानसून सत्र के अंतिम दिन आठ विधेयक पारित, 17 गैर सरकारी संकल्प पर सरकार ने रखा पक्ष
आदिवासियों के भावना से जुड़ा है मामलाः बंधु
वहीं विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरना धर्म कोड को लेकर अपनी संवेदना दिखाई है. अगर जरूरत पड़े तो जल्द ही शीतकालीन सत्र से पहले विशेष सत्र बुलाकर इसकी अनुशंसा भेज दी जाए, क्योंकि सरना धर्म कोड आदिवासी सरना धर्मावलंबियों का भावना से जुड़ा हुआ है, उनकी पहचान का मामला है. इसलिए आदिवासियों को बहुत ज्यादा बहला फुसला कर और लटकाकर नहीं रखना चाहिए.