ETV Bharat / state

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, लोगों की शिकायतों का होगा समाधान - डीसी छवि रंजन

रांची उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर जिला के सभी प्रखंडों में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी गई. साथ ही लंबित विभिन्न मामलों से संबंधित आवदेन भी प्राप्त किए गए.

sarkar aapke dwar program organized in ranchi
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 6:13 PM IST

रांचीः जिला उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर जिला के सभी प्रखंडों में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्य सरकार की ओर से राज्य के सभी पात्र व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक गुरुवार को जिला के प्रखंड और पंचायत मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान आवंटित प्रखंड में प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित हुए

sarkar aapke dwar program organized in ranchi
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जुटे लोग

रातू प्रखंड अंतर्गत पंचायत सिमलिया में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह निदेशक एनइपी, बीडीओ, मुखिया, बीपीओ, बीसीओ, बीएएचओ, बीडब्ल्यूओ, बैंक के पदाधिकारी, पीएमएवाईजी के पदाधिकारी, एलईओ सहित सभी विभागों के पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित हुए. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की उपस्थिति 95 प्रतिशत से ज्यादा रही. राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की पूर्ण जानकारी आमजनों को दी गई. साथ ही लंबित विभिन्न मामलों से संबंधित आवदेन भी प्राप्त किए गए.

कांके प्रखंड के ग्राम पंचायत केदल में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां बीडीओ ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में ग्रामीणों को बताया. उन्होंने कहा कि पहले ग्रामीण अपनी समस्याओं को उचित जगह पर नहीं रख पाते थे. अब वो सीधे अपने गांव में विभागीय पदाधिकारी के समक्ष अपनी बात रख सकते हैं. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं.

लापुंग के दादी पंचायत, बुढ़मू के उमेदंडा पंचायत, नामकुम, बुंडू के एदलहातू पंचायत, चान्हो के टांगर पंचायत, ओरमांझी के सदमा पंचायत सहित अन्य प्रखंड और पंचायत मुख्यालय में भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजित किया गया. यहां भी लोगों को राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ मामलों के निष्पादन के लिए आवेदन लिए गए.

इसे भी पढ़ें- रांचीः राजस्व से संबंधित मामलों की समीक्षा, म्यूटेशन के लंबित मामलों का जल्द निपटारा करने का निर्देश

उपायुक्त छवि रंजन की ओर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में संबंधित प्रखंड के बीडीओ को प्राप्त सभी शिकायतों आवेदनों की प्रविष्टि कर शिकायत निपटारा से संबंधित प्रतिवेदन नामांकित जिला स्तरीय पदाधिकारी को अगले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से पूर्व प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त के निर्देश अनुसार अगले कार्यक्रम में शिकायत का निपटारा की समीक्षा प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रतिवेदन का सत्यापन कर आवेदनकर्ता को किए गए कार्य से अवगत कराया जाएगा.

रांचीः जिला उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर जिला के सभी प्रखंडों में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्य सरकार की ओर से राज्य के सभी पात्र व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक गुरुवार को जिला के प्रखंड और पंचायत मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान आवंटित प्रखंड में प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित हुए

sarkar aapke dwar program organized in ranchi
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जुटे लोग

रातू प्रखंड अंतर्गत पंचायत सिमलिया में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह निदेशक एनइपी, बीडीओ, मुखिया, बीपीओ, बीसीओ, बीएएचओ, बीडब्ल्यूओ, बैंक के पदाधिकारी, पीएमएवाईजी के पदाधिकारी, एलईओ सहित सभी विभागों के पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित हुए. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की उपस्थिति 95 प्रतिशत से ज्यादा रही. राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की पूर्ण जानकारी आमजनों को दी गई. साथ ही लंबित विभिन्न मामलों से संबंधित आवदेन भी प्राप्त किए गए.

कांके प्रखंड के ग्राम पंचायत केदल में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां बीडीओ ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में ग्रामीणों को बताया. उन्होंने कहा कि पहले ग्रामीण अपनी समस्याओं को उचित जगह पर नहीं रख पाते थे. अब वो सीधे अपने गांव में विभागीय पदाधिकारी के समक्ष अपनी बात रख सकते हैं. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं.

लापुंग के दादी पंचायत, बुढ़मू के उमेदंडा पंचायत, नामकुम, बुंडू के एदलहातू पंचायत, चान्हो के टांगर पंचायत, ओरमांझी के सदमा पंचायत सहित अन्य प्रखंड और पंचायत मुख्यालय में भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजित किया गया. यहां भी लोगों को राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ मामलों के निष्पादन के लिए आवेदन लिए गए.

इसे भी पढ़ें- रांचीः राजस्व से संबंधित मामलों की समीक्षा, म्यूटेशन के लंबित मामलों का जल्द निपटारा करने का निर्देश

उपायुक्त छवि रंजन की ओर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में संबंधित प्रखंड के बीडीओ को प्राप्त सभी शिकायतों आवेदनों की प्रविष्टि कर शिकायत निपटारा से संबंधित प्रतिवेदन नामांकित जिला स्तरीय पदाधिकारी को अगले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से पूर्व प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त के निर्देश अनुसार अगले कार्यक्रम में शिकायत का निपटारा की समीक्षा प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रतिवेदन का सत्यापन कर आवेदनकर्ता को किए गए कार्य से अवगत कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.