नई दिल्ली : झारखंड के राजधानी रांची से सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से दिल्ली में मुलाकात की है. संजय सेठ ने रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में प्रत्येक दिन चलाने की मांग की है, जिसमें तीन दिन पिस्का नगड़ी से लोहरदगा-टोरी होते हुए चलाने की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा है इससे समय की बचत और किराये में भी कमी आएगी.
संजय सेठ ने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जल्द से जल्द इस प्रक्रिया के पूरा होने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मदद से हम प्रदेश में रेलवे का नेटवर्क सुदृड़ करने के लिए प्रयासरत हैं. विकास योजनाओं में तेजी लाने के प्रयास में हम सड़क से संसद तक संघर्ष करते रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- बापू के जन्मदिन के अवसर पर आजाद हो सकते हैं 13 कैदी, खुली हवा में लेंगे सांस
सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 75 पर कचहरी चौक से रातू रोड होते हुए रिंग रोड तक की सड़क की बदतर स्थिति की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया. संजय सेठ ने कहा कि चूंकि ये सड़कें शहरी क्षेत्र के यातायात को अति प्रभावित करती है. इसीलिए नितिन गडकरी से आग्रह किया कि जल्द ही इसे दुरूस्त किया जाए, ताकि जनता को जाम और बदहाल सड़कों से निजात मिले.