ETV Bharat / state

Mission 2024: बीजेपी के संपर्क से समर्थन अभियान की आज से शुरुआत, लोगों तक पहुंचेंगे कार्यकर्ता - bp mission 2024

बीजेपी आज से संपर्क से समर्थन अभियान की शुरुआत कर रही है. जिसका उद्देश्य 2024 लोकसभा चुनाव के लिए लोगों का समर्थन जुटाना है.

bjp news
bjp news
author img

By

Published : May 30, 2023, 11:20 AM IST

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की बीजेपी सरकार ने नौ साल पूरे कर लिए हैं. इसे लेकर पार्टी देश भर में उत्सव मना रही है. वहीं दूसरी ओर 2024 की तैयारी को लेकर आज से बीजेपी संपर्क से समर्थन अभियान की शुरुआत कर रही है.

बता दें कि बीजेपी का यह संपर्क अभियान एक महीने तक चलेगा. तीस मई से शुरू होकर इस अभियान की समाप्ति 30 जून को होगी. भाजपा कार्यकर्ता संपर्क अभियान के जरिए समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेंगे. लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे. इसके साथ ही राज्य के हेमंत सोरेन सरकार की पोल भी खोलेंगे. बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को बताएंगे कि किस तरह राज्य सरकार उन्हें बेवकूफ बना रही है. उन्हें झूठे वादे कर रही है.

बीजेपी कार्यकर्ता संपर्क अभियान तहत घर घर जाकर लोगों से मिलेंगे. उन्हें केंद्र सरकार की उपलब्धि और योजनाओं के बारे में तो बताएंगे ही, इसके साथ ही योजनाओं का लाभ पहुंचाने का भी काम करेंगे. संपर्क अभियान को लेकर राज्य से लेकर जिलास्तर तक पार्टी पदाधिकारियों के सथ बैठक हो चुकी है. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि पार्टी कार्यकर्ता समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और उन्हें पिछले 9 साल की उपलब्धि और उनसे जुड़ी योजनाओं की जानकारी दें. इसके साथ ही यह भी बताएं कि आने वाले समय में उनको किस तरह की योजना मिलेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वो हर घर तक पहुंच कर लोगों से संपर्क साधे. जिससे कि 2024 में फिर एकबार बीजेपी की जीत सुनिश्चित हो.

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की बीजेपी सरकार ने नौ साल पूरे कर लिए हैं. इसे लेकर पार्टी देश भर में उत्सव मना रही है. वहीं दूसरी ओर 2024 की तैयारी को लेकर आज से बीजेपी संपर्क से समर्थन अभियान की शुरुआत कर रही है.

बता दें कि बीजेपी का यह संपर्क अभियान एक महीने तक चलेगा. तीस मई से शुरू होकर इस अभियान की समाप्ति 30 जून को होगी. भाजपा कार्यकर्ता संपर्क अभियान के जरिए समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेंगे. लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे. इसके साथ ही राज्य के हेमंत सोरेन सरकार की पोल भी खोलेंगे. बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को बताएंगे कि किस तरह राज्य सरकार उन्हें बेवकूफ बना रही है. उन्हें झूठे वादे कर रही है.

बीजेपी कार्यकर्ता संपर्क अभियान तहत घर घर जाकर लोगों से मिलेंगे. उन्हें केंद्र सरकार की उपलब्धि और योजनाओं के बारे में तो बताएंगे ही, इसके साथ ही योजनाओं का लाभ पहुंचाने का भी काम करेंगे. संपर्क अभियान को लेकर राज्य से लेकर जिलास्तर तक पार्टी पदाधिकारियों के सथ बैठक हो चुकी है. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि पार्टी कार्यकर्ता समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और उन्हें पिछले 9 साल की उपलब्धि और उनसे जुड़ी योजनाओं की जानकारी दें. इसके साथ ही यह भी बताएं कि आने वाले समय में उनको किस तरह की योजना मिलेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वो हर घर तक पहुंच कर लोगों से संपर्क साधे. जिससे कि 2024 में फिर एकबार बीजेपी की जीत सुनिश्चित हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.