ETV Bharat / state

झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को सदन में स्पीकर ने टोका, बीजेपी ने भी उठाए सवाल

झारखंड विधानसभा में मानसून सत्र के तीसरे दिन भी जमकर हंगामा हुआ. झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार ने मणिपुर का मुद्दा उठाया. बीजेपी ने इसका विरोध करते हुए सदन से किया वॉकआउट.

Ruckus in Jharkhand assembly
Ruckus in Jharkhand assembly
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 5:31 PM IST

रांची: मानसून सत्र के तीसरे दिन दूसरी पाली में भी सभा की कार्यवाही शुरू होते ही जमकर हंगामा हुआ. भाजपा के विधायक झारखंड में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार, महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हत्या की घटनाओं और नियोजन नीति पर विशेष चर्चा की मांग करते हुए वेल में आकर हंगामा करने लगे.

ये भी पढ़ें: कार्य मंत्रणा की बैठक का नहीं रहा कोई औचित्य, सीपी सिंह ने आसन पर उठाए सवाल, सदन में हंगामा

अनुपूरक बजट के अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक अमर बाउरी ने कटौती प्रस्ताव पर बोलने से इनकार कर दिया. हालांकि स्पीकर ने सदन को ऑर्डर में लाने की पूरी कोशिश की. इस बीच सत्तापक्ष की ओर से अनुदान मांग के पक्ष में बोलने उठे सुदिव्य कुमार सोनू ने मणिपुर में हो रही हिंसा का हवाला देते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने पूरे घटनाक्रम के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए वहां के मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार नहीं हटा रही है. इस पर भाजपा विधायकों ने नाराजगी जताई. विरंची नारायण ने कहा कि अनुपूरक पर बोलने के बजाय आप राजनीतिक भाषण दे रहे हैं. उन्होंने सख्ती के साथ विरोध जताया.

इस दौरान सदन का माहौल गरमा गया. इसपर स्पीकर रविंद्रनाथ महतो ने हस्तक्षेप करते हुए झामुमो विधायक को टोका और उन्हें अनुपूरक बजट पर अपना मंतव्य रखने को कहा. उन्होंने कहा कि आप अनुपूरक पर ही बोलें तो अच्छा रहेगा. इस बीच हेमंत सरकार हाय हाय के नारे लगाते हुए भाजपा के विधायकों ने सदन से वाकआउट किया. इससे पहले व्यवस्था के तहत सीपी सिंह ने झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आपको मालूम होना चाहिए कि वह लोकसभा में खड़े नहीं हैं. फिर भी आप भाषण दिए जा रहे हैं. उनको अनुपूरक पर बोलना चाहिए. उसके बावजूद स्पीकर हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं.

हालांकि आरोप-प्रत्यारोप के बीच सुदिव्य कुमार सोनू ने गिरिडीह में महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई करने के मामले पर सफाई दी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का नाम लेकर कहा कि घटना के बाद ट्वीट कर सवाल उठाया था. इसके कुछ घंटे के भीतर ही पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला को छुड़ाया भी और इलाज भी कराया. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से भाजपा पूरे मामले को पेश करना चाह रही है, दरअसल वह मामला वैसा था ही नहीं. गिरिडीह में जो घटना घटी, वह प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई थी. उस कांड में दो महिलाएं भी शामिल थीं. उन्होंने पाकुड़ में तीन बच्चियों के साथ दुष्कर्म से जुड़े ट्वीट का भी जिक्र करते हुए कहा कि वह बिल्कुल निराधार बात थी. सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि बेशक मुझे अनुपूरक बजट पर बोलना था लेकिन भाजपा के झूठे आरोपों की वजह से उन बिंदुओं पर प्रकाश डालना पड़ा.

रांची: मानसून सत्र के तीसरे दिन दूसरी पाली में भी सभा की कार्यवाही शुरू होते ही जमकर हंगामा हुआ. भाजपा के विधायक झारखंड में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार, महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हत्या की घटनाओं और नियोजन नीति पर विशेष चर्चा की मांग करते हुए वेल में आकर हंगामा करने लगे.

ये भी पढ़ें: कार्य मंत्रणा की बैठक का नहीं रहा कोई औचित्य, सीपी सिंह ने आसन पर उठाए सवाल, सदन में हंगामा

अनुपूरक बजट के अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक अमर बाउरी ने कटौती प्रस्ताव पर बोलने से इनकार कर दिया. हालांकि स्पीकर ने सदन को ऑर्डर में लाने की पूरी कोशिश की. इस बीच सत्तापक्ष की ओर से अनुदान मांग के पक्ष में बोलने उठे सुदिव्य कुमार सोनू ने मणिपुर में हो रही हिंसा का हवाला देते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने पूरे घटनाक्रम के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए वहां के मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार नहीं हटा रही है. इस पर भाजपा विधायकों ने नाराजगी जताई. विरंची नारायण ने कहा कि अनुपूरक पर बोलने के बजाय आप राजनीतिक भाषण दे रहे हैं. उन्होंने सख्ती के साथ विरोध जताया.

इस दौरान सदन का माहौल गरमा गया. इसपर स्पीकर रविंद्रनाथ महतो ने हस्तक्षेप करते हुए झामुमो विधायक को टोका और उन्हें अनुपूरक बजट पर अपना मंतव्य रखने को कहा. उन्होंने कहा कि आप अनुपूरक पर ही बोलें तो अच्छा रहेगा. इस बीच हेमंत सरकार हाय हाय के नारे लगाते हुए भाजपा के विधायकों ने सदन से वाकआउट किया. इससे पहले व्यवस्था के तहत सीपी सिंह ने झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आपको मालूम होना चाहिए कि वह लोकसभा में खड़े नहीं हैं. फिर भी आप भाषण दिए जा रहे हैं. उनको अनुपूरक पर बोलना चाहिए. उसके बावजूद स्पीकर हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं.

हालांकि आरोप-प्रत्यारोप के बीच सुदिव्य कुमार सोनू ने गिरिडीह में महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई करने के मामले पर सफाई दी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का नाम लेकर कहा कि घटना के बाद ट्वीट कर सवाल उठाया था. इसके कुछ घंटे के भीतर ही पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला को छुड़ाया भी और इलाज भी कराया. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से भाजपा पूरे मामले को पेश करना चाह रही है, दरअसल वह मामला वैसा था ही नहीं. गिरिडीह में जो घटना घटी, वह प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई थी. उस कांड में दो महिलाएं भी शामिल थीं. उन्होंने पाकुड़ में तीन बच्चियों के साथ दुष्कर्म से जुड़े ट्वीट का भी जिक्र करते हुए कहा कि वह बिल्कुल निराधार बात थी. सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि बेशक मुझे अनुपूरक बजट पर बोलना था लेकिन भाजपा के झूठे आरोपों की वजह से उन बिंदुओं पर प्रकाश डालना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.