रांची: राज्यपाल सह झारखंड के विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू से रांची विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की शिक्षिका रेनू दीवान ने मुलाकात की और अपनी परेशानियों से उन्हें अवगत कराया. विश्वविद्यालय से जुड़ी परेशानियों को अगर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से सुना नहीं जाता है, तो शिक्षक, कर्मचारी हो या फिर विश्वविद्यालय का कोई भी पदाधिकारी राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी परेशानियों से अवगत कराते हैं.
इसे भी पढे़ं: झारखंड अंशकालिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, समस्याओं से कराया अवगत
मुलाकात के दौरान रेनू ने राज्यपाल से कहा कि वे लगभग 40 वर्षों से मनोविज्ञान विभाग में सेवा दे रही हैं और इतने दिनों तक सेवा देने के बावजूद उनको प्रोफेसर श्रेणी में प्रोन्नति दी गई है. इसे लेकर वह लगातार जेपीएससी के साथ-साथ यूनिवर्सिटी प्रशासन को भी अवगत कराया है, लेकिन उनके इस परेशानी को किसी ने भी नहीं सुना है.