रांची: अपनी लंबित मांगों को लेकर आरयू मुख्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी अब आंदोलन की राह पर है. दरअसल वेतनमान पदोन्नति एसीपी का लाभ शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अब तक नहीं मिला है. इसी से आक्रोशित होकर अब ये कर्मचारी आंदोलन कर रहे है. इसी कड़ी में कर्मचारियों ने आरयू मुख्यालय में जमकर प्रदर्शन किया.
लंबित मांगों को लेकर लगातार हो रहा आंदोलन
रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अब अपनी आवाज बुलंद करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. लगभग डेढ़ घंटे तक अपना काम छोड़कर क्रमिक आंदोलन के तहत विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों को सातवां वेतनमान दे दिया गया है लेकिन इन कर्मचारियों को अब तक सातवां वेतनमान नहीं दिया गया है. इसके अलावा इनकी कई लंबित मांगें हैं, जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन पर अनदेखी का आरोप कर्मचारियों ने लगाया है.
ये भी पढ़ें-पलामू: एचआईवी मरीजों के मिलने का औसत हुआ कम, एचआईवी के एक्टिव मरीजों की संख्या 945
300 से अधिक कर्मचारी है कार्यरत
रांची विश्वविद्यालय में लगभग 300 शिक्षकेतर कर्मचारी कर्यरत हैं. ये ऐसे कर्मचारी हैं, जो पिछले 30-35 वर्षों से विश्वविद्यालय में काम करते आ रहे हैं. अब सरकार की नीतियों और विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप इन लोगों ने लगाया है. रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय ऑफिस में महिला शिक्षकेतर कर्मचारी भी काम करती हैं. इन लोगों ने भी अपनी पीड़ा बताते हुए कहा है कि वेतनमान में अब भी संशोधन की जरूरत है. जो प्रशासन की तरफ से नहीं किया गया है. यहां तक की महिला कर्मचारियों के लिए कॉमन रूम भी नहीं है. रांची विश्वविद्यालय में काम करने वाले शिक्षकेत्तर कर्मचारी लगातार पांचवा और छठवां वेतनमान में संशोधन की मांग पर आवाज उठाते रहे हैं.