रांची: शनिवार को लालू यादव से उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने रिम्स में मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना. उन्होंने पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई. रोहिणी ने कहा कि पिछले कई महीनों से तथाकथित चारा घोटाला में लालू यादव को सरकार ने जेल में बंद कर दिया है, इसलिए उनकी तबीयत में कोई खास सुधार नहीं देखा जा रहा है.
रोहिणी आचार्य ने कहा कि हमलोगों ने लगातार सरकार से उनके बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की मांग की, लेकिन सरकार ने अब तक हमारी कोई मांगें नहीं मानी है.
इसे भी पढ़ें:- रामचंद्र चंद्रवंशी, सुखदेव भगत और नीरू शांति भगत की वोटिंग
रोहिणी ने पिछले दिनों रांची में हुए गैंगरेप को लेकर भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जहां-जहां और जिस प्रदेश में एनडीए की सरकार है, उस प्रदेश में बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं है. दुष्कर्म के मामले को लेकर डॉक्टरों ने मीडिया के सामने बुलेटिन जारी नहीं किया है, जिसका दोषी रोहिणी ने झारखंड सरकार को ठहराते हुए उनसे जवाब मांगा है.
वहीं, रोहिणी ने बताया कि झारखंड में हो रहे चुनाव को लेकर लालू यादव ने झारखंड की जनता से महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की है.