रांची: बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना रांची के लालपुर थाना क्षेत्र की है, जहां रंजीत नाम के एक व्यक्ति से अपराधियों ने छह लाख रुपये लूट लिए. मिली जानकारी के अनुसार लालपुर स्थित आईसीआईसीआई बैंक से रुपए निकालकर रंजीत वापस लौट रहे थे, तभी डिसलरी पुल के पास पहले से घात लगाकर बैठे दो अपराधियों ने रंजीत को रोक लिया. इसके बाद हथियार के बल पर अपराधियों ने रंजीत से पैसे लूट लिए, जब रंजीत ने उनका विरोध किया तो अपराधियो ने रंजीत की जमकर पिटाई कर दी और पैसे लेकर वहां से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: Dhanbad Crime News: धनबाद में लूट, हथियार के बल पर छीने 3 लाख 72 हजार रुपये
अपराधियों के द्वारा किए गए हमले में रंजीत बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. रांची के सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि लालपुर इलाके में एक लूट की सूचना मिली है, पुलिस मिली सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द वारदात को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाए.
बिल्डर का स्टाफ है रंजीत: मिली जानकारी के अनुसार प्रज्ञा तिवारी नाम की एक महिला बरियातू इलाके में कोई प्रॉपर्टी खरीद रही है. उसी के एवज में छह लाख का चेक महिला ने बिल्डर के कर्मचारी रंजीत को दिया था. बिल्डर के द्वारा भेजे जाने के बाद रंजीत लालपुर स्थित आईसीआईसीआई बैंक गया था और वहां से पैसे निकाल कर वापस बिल्डर के दफ्तर जा रहा था तभी अज्ञात अपराधियों के द्वारा उससे पैसे लूट लिए गए.