रांचीः राजधानी के डीपीएस और अरगोड़ा चौक के बीच सड़क किनारे खड़ी कार में देर रात अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद कार धू-धू कर जलती रही. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग इधर-उधर भागते दिखे. वहीं, कार से उतरा चालक आगलगी की वीडियो बना रहा था. जिसके बाद वहां से फरार हो गया.
स्थानीय लोगों की मानें तो कार की गियर बॉक्स की आवाज सुनाई दी. आवाज के साथ ही कार में आग लग गई. JH01DM 4359 नंबर की गाड़ी में आग लगने के बाद चालक उतरा और वीडियो बनाया. इसके बाद वहां से निकल गया. आग की सूचना अरगोड़ा पुलिस को भी मिली. अरगोड़ा थानेदार असीत कुमार मोदी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद दमकल को इसकी सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें- धनतेरस पर सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम, CCTV से हो रही निगरानी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
इसी बीच शहर में गश्त कर रहे सिटी एसपी सौरव और कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल भी मौके पर पहुंचे. इसी दौरान दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया. हालांकि कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. आगलगी का कारण गियर बॉक्स में शॉट सर्किट बताया जा रहा है. कार किसकी है, यह जानकारी अबतक नहीं मिल सकी है. हालांकि काराचंद भगत के नाम से कार का रजिस्ट्रेशन है.
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार का वीडियो बनाने वाला युवक कार का मालिक है या फिर वह कोई दूसरा शख्स है.