रांचीः राजधानी के धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें दो लोग बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. कार की टक्कर से बाइक में आग लग गयी. देखते ही देखते पूरा बाइक जलकर स्वाहा हो गया. इस घटना में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए हैं. मौके पर मौजूद एक ऑटो वाले ने दोनों को अपने मालवाहक ऑटो में लादकर अस्पताल पहुंचाया है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Workers Trapped In South Africa: वीडियो वायरल कर वतन वापसी में सहयोग की अपील
इस हादसे के बाद रांची के धुर्वा थाना पुलिस और नगड़ी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है. इस घटना से कुछ देर के लिए इलाके में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. जिसे बाद में पुलिस के जवानों की पहल से सड़क को जाम से मुक्त कराकर आवागमन सुचारू कराया गया. इस घटना में पुलिस में दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है. तेज रफ्तार कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बीच सड़क पर बाइक धू-धूकर जलने लगी. हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जुट गई. इस हादसे में पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गयी है. इसके अलावा हादसे में जख्मी लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.