रांचीः झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. विपक्षी दल महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. महागठबंधन के साथ चुनाव लड़े जाने को लेकर विपक्षी दलों की अब तक कोई भी रूपरेखा तैयार नहीं हो पाई है. जिसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन को नसीहत देते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री बनना है तो नींद से जागना पड़ेगा.
अभय कुमार सिंह ने कहा कि महागठबंधन का नेता हेमंत सोरेन को माना गया है. ऐसे में महागठबंधन की रूपरेखा तैयार करने की उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा हेमंत सोरेन को राज्य का मुख्यमंत्री बनना है. ऐसे में उन्हें विचार करना चाहिए कि जल्द से जल्द महागठबंधन की रूपरेखा तैयार की जाए. महागठबंधन बनाने के लिए हेमंत सोरेन को भी समझौता करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-पति ने पत्नी को मायके जाने की नहीं दी इजाजत, गुस्साई महिला ने किया आत्मदाह
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड से सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी को उखाड़ फेंकना है तो महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ना पड़ेगा. ऐसे में तमाम विपक्षी दलों को एकजुट कर महागठबंधन की रूपरेखा तैयार करने की जरूरत है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 2014 के विधानसभा चुनाव में अलग-अलग चुनाव लड़ने का नतीजा सभी विपक्षी पार्टियों को दिख गया है.