रांची: पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं, केंद्र सरकार की ओर से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि की जा रही है. इसे लेकर आरजेडी की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ तरह-तरह का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
ट्रैक्टर खींचकर विरोध प्रदर्शन
राष्ट्रीय जनता दल ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर रविवार को ट्रैक्टर खींचकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता ट्रैक्टर खींचते हुए रांची के कचहरी चौक से राजभवन तक पहुंचे. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई. आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक तरफ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि कर केंद्र सरकार गरीबों पर दोहरा बोझ डाल रही है.
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी के विदेश यात्रा पर CPI का निशाना, कहा- पहले चीन के खिलाफ कार्रवाई करें
पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि
आरजेडी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार एक तरफ कहती है कि गरीबों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा लेकिन अगर डीजल की कीमत में वृद्धि की जाएगी तो किसान अपने खेतों की जुताई कैसे करेंगे. केंद्र सरकार लगातार आम जनता पर दोहरी बोझ डालने का काम कर रही है. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार मूल्य वृद्धि के फैसले को वापस नहीं लेती है. तब तक राष्ट्रीय जनता दल का विरोध लगातार जारी रहेगा.