रांची: राजद के पूर्व अध्यक्ष और समाजवादी नेता गुरुवार को रांची स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जहां प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने उनका स्वागत किया. वहीं झारखंड महिला राजद अध्यक्ष रानी कुमारी, युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार की मौजूदगी में गौतम सागर राणा को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस दौरान गौतम सागर राणा ने कहा कि लोकतंत्र में आदर्श स्थिति तब होती जब राजनीति में धर्म का पालन होता, लेकिन भाजपा देश में धर्म की राजनीति कर रही है. इसने समाज को तोड़ने और आपस में बांटने की कोशिश की है. गौतम सागर राणा ने कहा कि राजनीति का धर्म समाज में प्रेम और भाईचारा बढ़ाना, युवाओं को रोजगार देना, पिछड़ों दलितों को सम्मान देना, अल्पसंख्यकों में सुरक्षा की भावना पैदा करना है, लेकिन आज ठीक इसके विपरीत हो रहा है. ऐसे में लालू प्रसाद के नेतृत्व में सांप्रदायिक ताकतों से लड़ना होगा. गौतम सागर राणा ने कहा कि वे राज्य में लालू प्रसाद की विचारधारा को बढ़ावा देने आये हैं.
04 लोकसभा सीटों पर राजद ने ठोका दावा: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य में इंडिया गठबंधन की पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर कोई मुद्दा नहीं है. झारखंड राजद ने अपनी ओर से पलामू, चतरा, कोडरमा और गोड्डा सीट पर दावा ठोका है, लेकिन इसके लिए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत भी कर दिया है कि झारखंड में वे जो फैसला लेंगे, उसका सभी पालन करेंगे.
भाजपा और उसके नेता सनातन विरोधी-राजद: राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हमसे सवाल पूछते हैं, उन्हें बताना चाहिए कि शंकराचार्य आज इसका विरोध क्यों कर रहे हैं. संजय सिंह यादव ने कहा कि हम भी सनातन धर्म को मानते हैं, लेकिन बीजेपी के लोग और प्रधानमंत्री सनातन धर्म और चारों शंकराचार्यों की बातें कहां मान रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद द्वारा 22 जनवरी को राज्य में सरकारी अवकाश घोषित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर फैसला सरकार को लेना है. संजय सिंह यादव ने कहा कि संगठन के विस्तार को लेकर 20 जनवरी को प्रदेश कार्यालय में बैठक होगी, जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी जय प्रकाश यादव, भोला सिंह, श्याम रजक शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला बनाने में जुटी पार्टियां, झामुमो, कांग्रेस, राजद सबकी अलग गणित
यह भी पढ़ें: बिहार-झारखंड के बडे़ राजद नेताओं का कोडरमा में हुआ जुटान, कहा- चुनाव में बीजेपी का होगा सफाया
यह भी पढ़ें: नगर निकाय चुनाव को लेकर झामुमो-कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति, राजद को आलाकमान के आदेश का इंतजार