रांचीः झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रभारी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की जमानत मिलने से सिर्फ झारखंड-बिहार में ही नहीं पूरे देश में खुशी की लहर है. न्यायलय पर सभी को विश्वास था और आगे भी रहेगा. इसी विश्वास के तहत लालू को बेल मिला मिला है. राजद परिवार न्यायालय के निर्णय से खुश है.
यह भी पढ़ेंःलालू प्रसाद यादव के बेल की खबर सुन रो पड़े कार्यकर्ता, बोले- अब खेली जाएगी होली
सत्य की हुई जीत
झारखंड राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा की सत्य कभी पराजित नहीं होता है. सत्य की हमेशा विजय होती है. न्यायलय से न्याय मिला है. राजद के लिए शनिवार का दिन खुशी का दिन है.
राजद परिवार में खुशी की लहर
प्रदेश प्रवक्ता स्मिता लकड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल परिवार के लिए खुशी की बात है. देश का इंतजार आज पूरा हुआ है. झारखंड हाई कोर्ट से आरजेडी सुप्रीमो को जमानत मिल गई है. इससे राजद परिवार में खुशी की लहर है.
सादगी से मनाया जश्न
प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार ने बताया की इस खुशी की घड़ी में प्रदेश अध्यक्ष ने राजद के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि सादगी के साथ खुशी मनाएं. इसके साथ ही झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व सांसद घूरन राम, पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव, संजय सिंह यादव, राधाकृष्ण किशोर, यूथ अध्यक्ष रंजन कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि न्याय की जीत हुई हैं. इस जीत से समाजिक न्याय को मानने वाले लोगों का मनोबल बढ़ा है. इसके साथ ही पार्टी के उपाध्यक्ष राजेश यादव, श्यामदास सिंह के साथ-साथ इम्तियाज हुसैन वारसी, कमलेश यादव, अंजल किशोर, गफार अंसारी, गायत्री देवी, संतोष कुमार, सतरुपा पांडेय, मनीषा कुमारी सहित तमाम राजद के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त किया है.