रांचीः राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के डॉक्टरों का निजी प्रैक्टिस करने का सिलासिल लगातार जारी है. काम करने के अलावा वे अपने प्राइवेट क्लीनिक पर भी काम कर रहे हैं. जिसे लेकर रिम्स के निदेशक डीके सिंह ने निजी प्रैक्टिस बंद करने के निर्देश दिए है.
रिम्स निदेशक डीके सिंह ने बताया कि निजी प्रैक्टिस करना सरकारी नियमानुसार दंडनीय अपराध है. जो भी सरकारी डॉक्टर निजी प्रैक्टिस करते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. कई डॉक्टरों ने सरकारी संस्थान ज्वाइन करने के बाद उसके सेवा शर्तों का उल्लंघन किया है.
ये भी पढे़ं-'मिराज को देख दुम दबाकर भागा पाकिस्तानी F16, नहीं तो हवा में ही उड़ा देते भारतीय पायलट'
गौरतलब है कि रिम्स के डॉक्टरों के निजी प्रैक्टिस में व्यस्त रहने की वजह से अस्पताल में डॉक्टरों की गैरमौजूदगी देखी जाती है. इससे मरीजों को बेहतर इलाज नही मिल पाता और कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.