रांची: बिहार के जमुई जिले से पहुंचे मोहम्मद रिजवान अपने एक महीने के बेटे के विचित्र सिर का ऑपरेशन कराने रांची के रिम्स अस्पताल पहुंचे थे. जहां डॉक्टरों ने इस चुनौती का सफल ऑपरेशन किया. रिम्स के पेडियाट्रिक सर्जरी विभाग में डॉक्टर अभिषेक की टीम ने एक महीने के बच्चे का सफल ऑपरेशन किया.
ये भी देखें- मच गई अफरा-तफरी, जब गौशाला पर गिरी हाइटेंशन तार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
डॉक्टर अभिषेक बताते हैं कि यह ऑपरेशन निश्चित रूप से काफी जटिल था, क्योंकि बच्चे के सिर के पीछे तीन गुना बड़ा गोला था, जिससे बच्चे को सोने और अन्य काम करने में परेशानी होती थी. डॉक्टर ने जानकारी दी कि इस रोग में बच्चे के सिर के पिछले हिस्से में हड्डी पूरी तरह से कवर नहीं होता, जिसक कारण ब्रेन का हिस्सा बाहर की तरफ निकलने लगता है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी में सिर की हड्डी में छेद रहता है, इसलिए सर्जरी में ब्रेन के बेकार हिस्से को काटकर हड्डी के छेद को बंद कर दिया जाता है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी ना हो.
ये भी देखें- महिला सीसीएल कर्मी की पीट-पीट कर हत्या, बेटे पर आरोप
वहीं, डॉ. अभिषेक ने बताया कि बच्चे की उम्र काफी कम होने की वजह से इस जटिल ऑपरेशन को कम से कम समय में पूरा करना अनिवार्य था, नहीं तो बच्चे के जान को खतरा हो सकता था. वहीं इस सफल ऑपरेशन के बाद बच्चे के पिता मोहम्मद रिजवान और परिजन काफी खुश हैं. अगले दो दिनों में बच्चे को हॉस्पिटल से घर ले जाने की अनुमति दे दी जाएगी.
एक महीने के मोहम्मद रेहान के इस जटिल ऑपरेशन को सफल कर उसकी जान बचाने के बाद रिम्स के डॉक्टरों ने यह साबित कर दिया है कि रिम्स दिन-प्रतिदिन सफलताओं की सीढ़ी चढ़ रहा है और लोगों के विश्वास को जीतने का काम कर रहा है.