ETV Bharat / state

रिम्स कॉलेज प्रबंधन का छात्रों पर चला चाबुक, 2019-2022 सत्र के विद्यार्थियों को हॉस्टल से निकाला - Jharkhand News

रिम्स कॉलेज प्रबंधन ने सत्र 2019-2022 के छात्रों को हॉस्टल खाली करने का फरमान जारी कर दिया है. गुरुवार तक उन्हें छात्रावास खाली कर देना है.

RIMS College management
रिम्स कॉलेज प्रबंधन का छात्रों पर चला चाबुक
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 2:19 PM IST

रांची: रिम्स के छात्रों के बीच हुई तनातनी को देखते हुए प्रबंधन ने छात्रों को हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया है. यह आदेश वर्ष 2019 से वर्ष 2022 तक के मेडिकल छात्रों के लिए जारी किया गया है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से रिम्स के हॉस्टल में रह रहे मेडिकल छात्रों के बीच आपसी विवाद चल रहा था. इसी कारण ये निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें: झारखंड के मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करने की कवायद, हर माह देना होगा काम का लेखा-जोखा

गुरुवार आखिरी तारीख: वर्ष 2019 से वर्ष 2022 तक के मेडिकल छात्रों को रिम्स प्रबंधन ने कॉलेज हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया है. इसके लिए प्रबंधन ने गरुवार (20 जुलाई) आखिरी तारीख दी है. हॉस्टल खाली करने के बाद छात्र अभिभावकों के साथ रिम्स अस्पताल पहुंचेंगे. रिम्स प्रबंधन के आदेश जारी होते ही हॉस्टल के छात्रों के बीच खलबली मच गई. देर रात तक जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों ने बैठक की.

छात्रों को लेनी होगी शपथ: हॉस्टल के छात्रों और उनके अभिभावकों से शपथ पत्र लिया जाएगा. इसमें आने वाले दिनों में छात्रों के बीच किसी तरह की विवाद नहीं हो, इसकी शपथ दिलाई जाएगी. यदि विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है तो छात्रों के द्वारा तुरंत ही रिम्स प्रबंधन को सूचित किया जाएगा. यह आदेश हॉस्टल के डीन ने आदेश जारी किया.

मौके का गलत फायदा नहीं: हॉस्टल में रह रहे वरिष्ठ मेडिकल छात्रों ने कहा है मौका मिलने पर उसका गलत फायदा नहीं उठाना चाहिए. कहा कि प्रबंधन उन्हें एक मौका देती है उनके तरफ से तनातनी और मारपीट का माहौल हॉस्टल में नहीं बनना चाहिए. मतभेद को समाप्त कर उन्हें एक अच्छे माहौल के साथ छात्र हॉस्टल में रहने चाहिए.

लोगों ने की थी शिकायत: गौरतलब है कि हॉस्टल में रह रहे मेडिकल छात्रों के खिलाफ कुछ छात्रों और आसपास रहने वाले लोगों ने प्रबंधन से यह शिकायत की थी कि रिम्स के हॉस्टलों में रह रहे छात्र देर रात तक पार्टी करते है. हॉस्टल के नियम को ताक पर रखकर बाहर घूमने जाते हैं. मारपीट कर हल्ला मच्चाते है.

रांची: रिम्स के छात्रों के बीच हुई तनातनी को देखते हुए प्रबंधन ने छात्रों को हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया है. यह आदेश वर्ष 2019 से वर्ष 2022 तक के मेडिकल छात्रों के लिए जारी किया गया है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से रिम्स के हॉस्टल में रह रहे मेडिकल छात्रों के बीच आपसी विवाद चल रहा था. इसी कारण ये निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें: झारखंड के मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करने की कवायद, हर माह देना होगा काम का लेखा-जोखा

गुरुवार आखिरी तारीख: वर्ष 2019 से वर्ष 2022 तक के मेडिकल छात्रों को रिम्स प्रबंधन ने कॉलेज हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया है. इसके लिए प्रबंधन ने गरुवार (20 जुलाई) आखिरी तारीख दी है. हॉस्टल खाली करने के बाद छात्र अभिभावकों के साथ रिम्स अस्पताल पहुंचेंगे. रिम्स प्रबंधन के आदेश जारी होते ही हॉस्टल के छात्रों के बीच खलबली मच गई. देर रात तक जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों ने बैठक की.

छात्रों को लेनी होगी शपथ: हॉस्टल के छात्रों और उनके अभिभावकों से शपथ पत्र लिया जाएगा. इसमें आने वाले दिनों में छात्रों के बीच किसी तरह की विवाद नहीं हो, इसकी शपथ दिलाई जाएगी. यदि विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है तो छात्रों के द्वारा तुरंत ही रिम्स प्रबंधन को सूचित किया जाएगा. यह आदेश हॉस्टल के डीन ने आदेश जारी किया.

मौके का गलत फायदा नहीं: हॉस्टल में रह रहे वरिष्ठ मेडिकल छात्रों ने कहा है मौका मिलने पर उसका गलत फायदा नहीं उठाना चाहिए. कहा कि प्रबंधन उन्हें एक मौका देती है उनके तरफ से तनातनी और मारपीट का माहौल हॉस्टल में नहीं बनना चाहिए. मतभेद को समाप्त कर उन्हें एक अच्छे माहौल के साथ छात्र हॉस्टल में रहने चाहिए.

लोगों ने की थी शिकायत: गौरतलब है कि हॉस्टल में रह रहे मेडिकल छात्रों के खिलाफ कुछ छात्रों और आसपास रहने वाले लोगों ने प्रबंधन से यह शिकायत की थी कि रिम्स के हॉस्टलों में रह रहे छात्र देर रात तक पार्टी करते है. हॉस्टल के नियम को ताक पर रखकर बाहर घूमने जाते हैं. मारपीट कर हल्ला मच्चाते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.