रांची: दीपावली पर पटाखों और बारूद से होने वाली दुर्घटनाओं से निपटने के लिए राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स पूरी तरह तैयार है. इसे लेकर रिम्स के बर्न वार्ड में सभी तरह की व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है.
कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर जिम्मेदारी बांट दी गई है. अगर कहीं पटाखों से दुर्घटना होती है तो अस्पताल में उपचार से लेकर भर्ती करने की पूरी तैयारी है, ताकि मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके. अस्पताल में फ्रीज के अलावा मरीजों के लिये मच्छरदानी सहित अन्य व्यवस्थाएं भी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 105,493, अब तक 917 संक्रमितों की मौत
इसको लेकर रिम्स के उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि दीपावली में आग से जलने की घटना बढ़ जाती है. ऐसे में बर्न वार्ड के सभी चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं, साथ ही जूनियर डॉक्टरों की विशेष तैनाती रखी गई है. वहीं वरिष्ठ चिकित्सकों की भी निगरानी गंभीर मरीजों के लिए बनी रहेगी.