रांची: झारखंड में जनता दल यूनाइटेड अपने संगठन को मजबूत करने में लगातार प्रयासरत है. इसी को लेकर रविवार को राजधानी रांची में पुराने विधानसभा भवन में एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे प्रदेश से आए कार्यकर्ता शामिल हुए.
पदाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाने का निर्देश: इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं सभी जिलों के अध्यक्ष मौजूद रहे. बैठक में सांसद खीरू महतो ने कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में जाकर लोगों से मिलने का निर्देश दिया. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी लेने की भी बात कही.
गांव में रहने वाले लोगों से ही जेडीयू का बढ़ेगा जनाधार: बैठक का नेतृत्व कर रहे सांसद खीरू महतो ने कहा कि आज भी झारखंड की आधी आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है. सरकार की नजर ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर के सभी नेता संबंधित क्षेत्र के नेताओं के साथ समन्वय बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों से रूबरू हो ताकि जदयू का जन आधार ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ सके.
प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों को सांसद ने दिया निर्देश: उन्होंने कहा कि पहली बार सभी प्रकोष्ठ और जिला स्तर के नेताओं के साथ उन्होंने बैठक की है. उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड अपने आप को इतना मजबूत कर लेगा कि सभी सहयोगी पार्टी को जेडीयू के बगैर जीतना मुश्किल हो जाएगा.
कार्यकर्ता टीम बनाकर करें काम: कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश प्रवक्ता विनय भरत ने कहा कि इस मीटिंग में सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया गया है कि ज्यादा से ज्यादा अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में चलाएं. क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों के वोट से ही राज्य की सरकारों का गठन होता है. उन्होंने कहा कि सभी प्रमंडल और विधानसभा में कार्यकर्ता अपनी-अपनी क्षेत्रों में टीम बनाकर आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं.
प्रदेशस्तर के नेताओं को मॉनिटरिंग करने का दिया निर्देश: रविवार को हुई बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को कई नई जिम्मेदारियां भी दी गई हैं, साथ ही प्रदेशस्तर के नेताओं को मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारियां प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद के द्वारा बैठक में दी गई. अब देखने वाली बात होगी कि नई जिम्मेदारियां के साथ आगामी चुनाव में जेडीयू सदन में अपना कितना स्थान बना सकता है.